कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कुल्लू पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में आज पुलिस की टीम ने दियार रोड पर नशा तस्करी करते हुए पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. दंपति के पास से पुलिस ने 66 ग्राम हेरोइन बरामद की है. कुल्लू पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अब पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी. आरोपी दंपति पंजाब का रहने वाला है. आरोपी दियार रोड से गाड़ी में सवार होकर कल्लू की ओर जा रहे थे.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने दियार रोड पर नाका लगाया हुआ था. इस दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. पुलिस ने जब गाड़ी (नंबर PB 08 FE 1141) चेकिंग की तो सुखविंद्र सिंह (53 साल), निवासी कपूरथला (पंजाब) व उसकी पत्नी के कब्जे से 66 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की. आरोपियों के खिलाफ थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी.
पिछले कल भी 5 किलो चरस की थी बरामद: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि बीते दिन में कुल्लू पुलिस की टीम ने 5 किलो चरस के साथ 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आज 66 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब निवासी दंपति को गिरफ्तार किया है. नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस का एक्शन जारी है. वहीं, उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति भी नशा तस्करी से जुड़ा हुआ है तो इस बारे तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ें: Kullu News: कुल्लू में पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़े लड़का और लड़की