कुल्लू: जिला भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह कहा था कि कोरोना काल में भाजपाइयों ने सरकारी राशन, सेनिटाइजर और मास्क का वितरण अपने नाम से किया है.
आदित्य का कहना है कि कोरोना और कर्तव्य के बीच में भाजपा के मंत्री, सभी नेताओं से लेकर हर कार्यकर्ता ने अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य को चुना और आपदा के समय कर्तव्य का पालन करते हुए राशन, मास्क, सेनिटाइजर और आर्थिक मदद का वितरण अपनी क्षमता और आमदनी के अनुसार किया.
उन्होंने कहा कि बुद्धि सिंह इस बात से अनजान है कि भाजपा के हर मोर्चे ने कोरोना काल में एक अहम भूमिका निभाई है. हर मोर्चे ने अपनी टोली बनाकर जनसेवा के इस कार्य में हर तरह की मदद घर जा जाकर पहुंचाई है और समाज का बच्चा-बच्चा इस तथ्य से अवगत है.
आदित्य का कहना है कि महिला मोर्चा ने स्वयं अपनी निजी धन से मास्क के लिए कपड़े खरीदे थे और उन्होंने लोकल महिलाओं को प्रति मास्क के हिसाब से सिलाई देकर मास्क बनवाएं जिससे कि इन महिलाओं के लिए कोरोना काल में जब सब कारोबार ठप पड़ा हुआ था तो रोजगार का साधन उत्पन्न किया और स्वयं भी समय के अभाव के साथ खुद ही घर बैठकर भी मास्क सिलने का अभूतपूर्व कार्य किया.
आदित्य ने कहां की बुद्धि सिंह जी एक बुद्धिजीवी प्रतीत होते हैं और ऐसे व्यक्ति को बुद्धि विहीन टिप्पणियां शोभा नहीं देती. आदित्य ने बुद्धि सिंह जी को भाजपा के कार्यकर्ताओं की कार्यशैली को धरातल से समझने का और उसके बाद टिप्पणी करने का परामर्श दिया.