कुल्लू: कोरोना महामारी के खिलाफ सहयोग के तौर पर अस्पताल के लिए एलईडी और ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की कीमत दान की गई है.जिस पर उपायुक्त कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने दानकर्ताओं का आभार जताया है.
उन्होंने कहा कि दानकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल का खर्च उठाना और मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी दान करना काबिले तारीफ है. संकट के इस समय में विभिन्न निजी व्यावसायिक संस्थानों और व्यापारियों द्वारा इस तरह का दान अन्य लोगों को भी सहयोग करने की प्रेरणा देता है.
स्थानीय गैस एजेंसी ने दान किए 100 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर
उपायुक्त कार्यालय में बुधवार को स्थानीय गैस एजेंसी मालिकों ने 100 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रिफिल की कीमत दान की है. इन सिलेंडर की रिफिल कीमत के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने पर अन्य सिलेंडर रिफिल करने के लिए भी गैस एंजेसी मालिकों ने प्रतिबद्धता जताई हैं.
स्थानीय व्यापारियों ने दान किए एलईडी
इसके साथ ही चार एलईडी भी स्थानीय व्यापारियों द्वारा अस्पताल को उपायुक्त के माध्यम से दान किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 10वीं के डेढ़ लाख छात्रों को प्रमोट करने का फैसला, 31 मई तक प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान बंद