कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ढालपुर में बुधवार को ऑटो यूनियन के प्रदेश महासचिव संजय कपूर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान संजय कपूर ने कहा कि प्रदेश में जहां सरकार इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने का विचार कर रही है. तो वहीं, पेट्रोल और डीजल के ऑटो पर रोक लगाना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि जहां समतल इलाकों में इलेक्ट्रिक ऑटो चल सकते हैं, उन्हें चलाया जाए और जहां ऊंचाई वाले स्थान पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहां पर पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ऑटो की अनुमति दी जाए.
दरअसल, कुल्लू ऑटो यूनियन के बैठक में हिमाचल प्रदेश ऑटो यूनियन के प्रदेश महासचिव संजय कपूर ने बताया कि बीते माह भी ऑटो यूनियन ने इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की थी और मांग रखी थी कि इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ऑटो को भी चलाने की अनुमति दी जाए, लेकिन अब सरकार के द्वारा फैसला लिया जा रहा है कि प्रदेश में सिर्फ इलेक्ट्रिक ऑटो ही चलेंगे और पेट्रोल, डीजल से चलने वाले ऑटो पर रोक लगाई जाएगी.
संजय कपूर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी इलाका है और पहाड़ी इलाकों में इलेक्ट्रिक ऑटो सवारी लेकर जाने में सक्षम नहीं है, जिसके चलते ऑटो चालकों का कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित होगा. संजय कपूर का कहना है कि वह इलेक्ट्रिक ऑटो का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन समतल इलाकों के मुकाबले ऊंचाई वाले इलाकों की परिस्थिती अलग है. अब प्रदेश सरकार को एक बार फिर से इस फैसले पर विचार करना चाहिए. वहीं, उन्होंने सरकार से मांग रखी है की इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ-साथ चालकों को पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ऑटो चलाने की भी अनुमति दी जाए. ताकि ऑटो चालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने का फैसला चालकों पर थोपना गलत, ढालपुर में ऑटो रिक्शा फेडरेशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन