ETV Bharat / state

बंद सड़कों व बिजली बहाली में जुटा कुल्लू प्रशासन, पर्यटकों से की ये अपील - मनाली उपमंडल

कुल्लू में अब मौसम के साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही कुल्लू उपमंडल की एक, मनाली उपमंडल की चार और बंजार उपमंडल की एक सड़क सहित आधा दर्जन सड़कों पर यातायात अभी बंद है. हालांकि शनिवार को जिला में 28 सड़कें बंद थी.

बर्फबारी
बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:21 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बर्फबारी के बाद अब मौसम के साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि एचएच-305 सोझा से जलोड़ी तक बंद है. इसके साथ ही कुल्लू उपमंडल की एक, मनाली उपमंडल की चार और बंजार उपमंडल की एक सड़क सहित आधा दर्जन सड़कों पर यातायात अभी बंद है. हालांकि शनिवार को जिला में 28 सड़कें बंद थी.

कुल्लू डिवीजन में 8 ट्रांसफार्मर बंद

बर्फबारी से बिजली बोर्ड कुल्लू डिवीजन में आठ ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं. इन्हें सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है. एचआरटीसी ने भी करीब आधा दर्जन रूटों पर बसें आधा रास्ते तक भेजी हैं. निगम ने बस चालकों को स्थिति देखकर ही बसें चलाने को कहा है. ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. सुबह व शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.

वीडियो

डीसी कुल्लू ने दिए यह निर्देश

उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू के लोगों और पर्यटकों से एहतियात बरतने को कहा है. पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं. पर्यटकों को बर्फबारी में अकेले ट्रैकिंग न करने की हिदायत भी दी है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्य विभागों को भी मौसम को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है.

पढ़ें: ताजा बर्फबारी से पर्यटन नगरी मनाली में बिछी सफेद चादर, लाहौल से कटा संपर्क

कुल्लू: जिला कुल्लू में बर्फबारी के बाद अब मौसम के साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि एचएच-305 सोझा से जलोड़ी तक बंद है. इसके साथ ही कुल्लू उपमंडल की एक, मनाली उपमंडल की चार और बंजार उपमंडल की एक सड़क सहित आधा दर्जन सड़कों पर यातायात अभी बंद है. हालांकि शनिवार को जिला में 28 सड़कें बंद थी.

कुल्लू डिवीजन में 8 ट्रांसफार्मर बंद

बर्फबारी से बिजली बोर्ड कुल्लू डिवीजन में आठ ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं. इन्हें सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है. एचआरटीसी ने भी करीब आधा दर्जन रूटों पर बसें आधा रास्ते तक भेजी हैं. निगम ने बस चालकों को स्थिति देखकर ही बसें चलाने को कहा है. ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. सुबह व शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.

वीडियो

डीसी कुल्लू ने दिए यह निर्देश

उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू के लोगों और पर्यटकों से एहतियात बरतने को कहा है. पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं. पर्यटकों को बर्फबारी में अकेले ट्रैकिंग न करने की हिदायत भी दी है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्य विभागों को भी मौसम को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है.

पढ़ें: ताजा बर्फबारी से पर्यटन नगरी मनाली में बिछी सफेद चादर, लाहौल से कटा संपर्क

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.