कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है. मामले में केरल निवासी युवक से 3.382 किलोग्राम और एक महिला से उसके घर से 496 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस ने बजौरा चेक पोस्ट पर शनिवार शाम को नाके के दौरान एक बस को तलाशी के लिए रोका. बस में सवार केरल से घूमने आया जोसेफ शोभल(26) नाम का युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक से 3.382 किलोग्राम चरस बरामद हुई. बताया जा रहा है कि जोसेफ इस चरस को मनाली से दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहा था.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने भुंतर से 40 साल की महिला के कमरे से 496 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिला चरस के कारोबार में संलिप्त है. इसी आधार पर जब उसके कमरे में रेड हुई तो चरस बरामद की गई.वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चरस के दोनों मामलों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ब्यास नदी किनारे मिला युवक का शव और गाड़ी, जांच में जुटी पुलिस