कुल्लू: देशभर में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Youth Affairs and Sports Government of India) द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra Kullu) के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India Freedom Run) का आयोजन किया गया. इसमें कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने शिरकत की.
डीसी कुल्लू ने पहले फ्रीडम रन (Freedom Run) में भाग लेने वाले स्वंयसेवियों को शपथ दिलाई और साथ ही फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर ढालपुर से रवाना किया. यह फ्रीडम रन ढालपुर से होते हुए कॉलेज गेट, गांधीनगर और टिकरा बाबड़ी में इसका समापन हुआ. वहीं, टिकरा बाबड़ी में फ्रीडम रन के समापन के अवसर पर कारगिल वॉर हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पधारे.
जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने मुख्यतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में बताया और कहा कि युवा देश के विकास में अपना योगदान दें और शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए व्यायाम करें. इसमें देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिटी इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. 100 से ज्यादा युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया. युवाओं ने बड़े जोश और जुनून से हिस्सा लिया जो काबिले तारीफ है. साथ ही कहा कि देशभक्ति के ऊपर बहुत से कार्यक्रम भी पेश किए गए. उन्होंने कहा कि युवा संकल्प लें ताकि देश का निर्माण हो.
इस फ्रीडम रन का यही उद्देश्य था कि खुद फिट रहें, समाज भी फिट हो और देश भी स्वस्थ रहेगा. साथ ही उन्होंने देश के युवाओं को सेना में भर्ती उन्हें के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि अगर युवाओं को कोई भी जरूरत हो तो इस विषय में वह मुझसे कोई भी मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सोलन: खाई में गिरी सवारियों से भरी HRTC की बस