ETV Bharat / state

कंगना की फिल्म थलाइवी की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री ने साझा की तस्वीरें

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 9:29 AM IST

सोमवार सुबह अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने प्रशंसकों के लिए थलाइवी फिल्म को लेकर ट्वीट किया. फिल्म थलाइवी का निर्देशन ए.एल. विजय कर रहे हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

Actress Kangana ranaut.
Actress Kangana ranaut

कुल्लू: अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों दक्षिण भारत में बहुप्रतिक्षित फिल्म थलाइवी की शूटिंग कर रही हैं. लॉकडाउन के बाद और कोरोना संकट के बीच कंगना थलाइवी फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यहीं वजह है कि कंगना समय-समय पर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. सोमवार को भी अभिनेत्री कंगना ने थलाइवी फिल्म को लेकर ट्वीट किया.

फिल्म थलाइवी की शूटिंग के लिए कांगना रनौत 1 अक्टूबर को मनाली से हैदराबाद पहुंची हैं. अभिनेत्री कंगना ने ट्वीट किया, प्यारे दोस्तों कल सुबह की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं. उन्होंने लिखा बहुत ही प्रतिभाशाली और स्नेही निर्देशक एएल विजय के साथ फिल्म की सीन को लेकर सुबह चर्चा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं. आगे कंगना ने लिखा, इस दुनिया में कई खूबसूरत जगह हैं, लेकिन मुझे सुखद और सुकून फिल्म सेट पर ही मिलता है.

  • Good morning friends, these are some stills from yesterday’s early morning scene discussion with my absolutely talented and most affectionate director A.L Vijay ji, there are many amazing places in this world but the most soothing and comforting to me is a film set #Thalaivi pic.twitter.com/qGjw0nQjRQ

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Good morning friends, these are some stills from yesterday’s early morning scene discussion with my absolutely talented and most affectionate director A.L Vijay ji, there are many amazing places in this world but the most soothing and comforting to me is a film set #Thalaivi pic.twitter.com/qGjw0nQjRQ

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 5, 2020

इससे पहले कंगना ने अपने प्रशंसकों के लिए कुछ मॉर्निंग सेल्फी भी पोस्ट की थीं.

बता दें कि फिल्म 'थलाइवी' की बात करें तो इसका निर्देशन ए.एल. विजय द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता की बायोपिक है. जिसमें कंगना मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

गौर रहे कि कंगना लॉकडाउन की शुरुआत से मनाली में अपने परिवार के साथ समय बिता रही थीं. वह बीच में कुछ दिनों के लिए मुंबई भी गई थीं, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में उनके कार्यालय में अवैध निर्माण का दावा करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें: 'हंगामा 2' की शूटिंग के लिए मनाली रवाना हुए स्टारकास्ट, फोटो वायरल

कुल्लू: अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों दक्षिण भारत में बहुप्रतिक्षित फिल्म थलाइवी की शूटिंग कर रही हैं. लॉकडाउन के बाद और कोरोना संकट के बीच कंगना थलाइवी फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यहीं वजह है कि कंगना समय-समय पर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. सोमवार को भी अभिनेत्री कंगना ने थलाइवी फिल्म को लेकर ट्वीट किया.

फिल्म थलाइवी की शूटिंग के लिए कांगना रनौत 1 अक्टूबर को मनाली से हैदराबाद पहुंची हैं. अभिनेत्री कंगना ने ट्वीट किया, प्यारे दोस्तों कल सुबह की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं. उन्होंने लिखा बहुत ही प्रतिभाशाली और स्नेही निर्देशक एएल विजय के साथ फिल्म की सीन को लेकर सुबह चर्चा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं. आगे कंगना ने लिखा, इस दुनिया में कई खूबसूरत जगह हैं, लेकिन मुझे सुखद और सुकून फिल्म सेट पर ही मिलता है.

  • Good morning friends, these are some stills from yesterday’s early morning scene discussion with my absolutely talented and most affectionate director A.L Vijay ji, there are many amazing places in this world but the most soothing and comforting to me is a film set #Thalaivi pic.twitter.com/qGjw0nQjRQ

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कंगना ने अपने प्रशंसकों के लिए कुछ मॉर्निंग सेल्फी भी पोस्ट की थीं.

बता दें कि फिल्म 'थलाइवी' की बात करें तो इसका निर्देशन ए.एल. विजय द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता की बायोपिक है. जिसमें कंगना मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

गौर रहे कि कंगना लॉकडाउन की शुरुआत से मनाली में अपने परिवार के साथ समय बिता रही थीं. वह बीच में कुछ दिनों के लिए मुंबई भी गई थीं, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में उनके कार्यालय में अवैध निर्माण का दावा करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें: 'हंगामा 2' की शूटिंग के लिए मनाली रवाना हुए स्टारकास्ट, फोटो वायरल

Last Updated : Oct 5, 2020, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.