मनाली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने घर मनाली में हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही कंगना मुंबई से मनाली पहुंची हैं. कंगना ने मनाली के सिमसा स्थित अपने घर में पौधे लगाते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कंगना ने अपने पोस्ट में बीते दिनों मुंबई में आए तौउते तूफान का भी जिक्र किया है. सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा, ''आज मैंने 20 पेड़ लगाए, हम वही मांगते हैं जो मुझे मिला. कभी-कभी पूछो कि मैंने इस ग्रह को भी क्या वापस दिया. हाल ही में आए चक्रवात तौउते में मुंबई ने अपने 70 प्रतिशत से अधिक पेड़ खो दिए और गुजरात ने 50 हजार से अधिक पेड़ खो दिए. इन पेड़ों को बढ़ने में दशकों लग जाते हैं, हम हर साल उन्हें ऐसे कैसे खो सकते हैं. इस नुकसान की भरपाई कौन कर रहा है. हम अपने शहरों को कंक्रीट के जंगल बनने से कैसे रोक रहे हैं. हमें खुद से पूछना चाहिए''.
कंगना ने आगे लिखा, ''मैं संबंधित मुंबई बीएमसी और गुजरात सरकार से अनुरोध कर रही हूं कि जहां भी पेड़ उखड़े हों, वहां नीम, पीपल और बरगद के पेड़ लगाएं. इन पेड़ों में औषधीय गुण होते हैं. यह न केवल स्वच्छ हवा से मिट्टी को पोषण देते हैं बल्कि असाधारण मात्रा में ऑक्सीजन भी छोड़ते हैं. आइए अपने शहरों को बचाएं और अपने पेड़ों को अपने ग्रह को बचाएं. यही खुद को बचाने का एकमात्र तरीका है.
कंगना अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं
बता दें कि कुछ समय पहले ही कंगना रनौत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 24 घंटे में 1999 नए मामले आए सामने 3067 संक्रमित हुए स्वस्थ, 60 लोगों की कोरोना से मौत