मनाली: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत भी अपने घर मनाली में लॉक डाउन का पालन कर रही हैं. वहीं, शुक्रवार को कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर कंगना का अपनी मां आशा रनौत के हाथों चम्पी करवाते हुए का फोटो शेयर किया है. उन्होंने बचपन की यादों को ताजा करते हुए मां के हाथों से चूली के तेल से बालों में मालिश करवाई.
कंगना ने अपने घर मे धूमधाम से नवरात्रे मनाए और नौ दिन लगातार नवरात्रों के व्रत रखकर साधना की. इस दौरान कंगना को अपने स्वजनों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कंगना बहन रंगोली, भांजा पृथ्वी व माता-पिता संग समय बिता रही है.
![Kangana Ranaut oiling her hair](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6652060_kangana.jpg)
गौरतलब है कि तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना अपना जन्मदिन मनाने मनाली आई थी. इस बीच कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया और कंगना मनाली ही रुक गई.
ये भी पढ़ें: डीसी शिमला ने की सर्वधर्म प्रतिनिधियों की बैठक, बोले- मजहब नहीं सिखाता कोरोना को छुपाना