ETV Bharat / state

करंट से युवक की मौत मामला: JE को सस्पेंड करने पर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया रोष - जेई सस्पेंड कुल्लू

कुल्लू में बिजली के करंट से झुलसे युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बोर्ड के एक अधिकारी व तीन लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही विभाग ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, विभाग के द्वारा जल्दबाजी में उन्हें सस्पेंड करने के फैसले पर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने अपना रोष प्रकट किया है.

JE Association Kullu on JE suspension
जेई निलंबन पर जेई एसोसिएशन कुल्लू
author img

By

Published : May 30, 2020, 2:35 PM IST

कुल्लू: बीते दिनों ढालपुर के शीशा माटी चौक पर बिजली के करंट से झुलसे युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बिजली बोर्ड के एक अधिकारी व तीन लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही विभाग ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं, विभाग के द्वारा इन्हें सस्पेंड करने के फैसले पर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने अपना रोष प्रकट किया है.

बता दें कि बिजली बोर्ड कार्यालय कुल्लू में जिला कुल्लू जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित सभी जूनियर इंजीनियरों ने विभाग के द्वारा युवक की मौत के मामले में देई को सस्पेंड करने के फैसले को लेकर अपनी आपत्ति जताई.

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का कहना था कि जो घटना घटी है वह काफी दुखदाई है और एसोसिएशन भी प्रभावित परिवार के साथ है. पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई है. वहीं, बोर्ड ने भी एक विभागीय अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई थी. उसकी रिपोर्ट के बिना ही इस मामले में दोषी कहे जा रहे जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया जाना गलत है.

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कि जब बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है. उस कमेटी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की है, तो किस आधार पर जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन नेगी ने कहा कि इस मामले में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के दोषी पाए जाने पर उस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन विभाग की जांच पूरी न होने तक बोर्ड के किसी भी अधिकारी को सस्पेंड करना न्याय संगत नहीं है.

अर्जुन नेगी ने कहा कि इस बारे में सभी जूनियर इंजीनियरों ने बैठक की है. साथ ही बोर्ड के अधिकारियों को भी इस बारे में पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड नहीं किया जाना चाहिए.

गौर रहे कि कुल्लू पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक जूनियर इंजीनियर व 3 लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. वहीं, जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन विभागीय जांच ना होने के चलते सस्पेंड किए जाने के मामले को लेकर अपना रोष प्रकट कर रही है.

ये भी पढ़ें: जंगली फल खाने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ी, कुल्लू अस्पताल में किया भर्ती

कुल्लू: बीते दिनों ढालपुर के शीशा माटी चौक पर बिजली के करंट से झुलसे युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बिजली बोर्ड के एक अधिकारी व तीन लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही विभाग ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं, विभाग के द्वारा इन्हें सस्पेंड करने के फैसले पर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने अपना रोष प्रकट किया है.

बता दें कि बिजली बोर्ड कार्यालय कुल्लू में जिला कुल्लू जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित सभी जूनियर इंजीनियरों ने विभाग के द्वारा युवक की मौत के मामले में देई को सस्पेंड करने के फैसले को लेकर अपनी आपत्ति जताई.

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का कहना था कि जो घटना घटी है वह काफी दुखदाई है और एसोसिएशन भी प्रभावित परिवार के साथ है. पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई है. वहीं, बोर्ड ने भी एक विभागीय अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई थी. उसकी रिपोर्ट के बिना ही इस मामले में दोषी कहे जा रहे जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया जाना गलत है.

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कि जब बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है. उस कमेटी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की है, तो किस आधार पर जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन नेगी ने कहा कि इस मामले में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के दोषी पाए जाने पर उस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन विभाग की जांच पूरी न होने तक बोर्ड के किसी भी अधिकारी को सस्पेंड करना न्याय संगत नहीं है.

अर्जुन नेगी ने कहा कि इस बारे में सभी जूनियर इंजीनियरों ने बैठक की है. साथ ही बोर्ड के अधिकारियों को भी इस बारे में पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड नहीं किया जाना चाहिए.

गौर रहे कि कुल्लू पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक जूनियर इंजीनियर व 3 लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. वहीं, जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन विभागीय जांच ना होने के चलते सस्पेंड किए जाने के मामले को लेकर अपना रोष प्रकट कर रही है.

ये भी पढ़ें: जंगली फल खाने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ी, कुल्लू अस्पताल में किया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.