कुल्लू: बीते दिनों हुई ताजा बर्फबारी से बंद एनएच-305 तीन दिन बाद छोटे वाहनों के लिए खुल गया है. वीरवार को दोनों तरफ से छोटे वाहन की आवाजाही होने से लोगों को पैदल सफर करने से राहत मिली है.
हालांकि निगम की बसों को भी आवाजाही करवाने का प्रयास किया गया था, लेकिन बड़ा नाला से लेकर जलोड़ी दर्रा के करीब दो किलोमीटर के दायरे में सड़क पर बर्फबारी होने से फिसलन का खतरा बना होने के कारण ये प्रयास सफल नहीं हो सका. बड़ा नाला के दो किलोमीटर के दायरे में फिसलन के कारण बाह्य सराज आनी में फंसी कुल्लू डिपो की तीनों बसें सवारियों को छोड़कर वापस आनी, रामपुर व बागीपुल के लिए रवाना हुईं.
कुल्लू से भेजी गई निगम की बसें सोझा से आगे बड़ानाला तक ही जा सकीं. मौसम विज्ञान केंद्र ने वीरवार को जिला कुल्लू और लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. ऐसे में बसों की आवाजाही की उम्मीदों पर एक से दो दिन तक पानी फिर सकता है. बीआरओ ने रोहतांग दर्रा को बहाल करने का कार्य अभी शुरू नहीं किया है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से होकर गुजरने वाला औट-लुहरी-सैंज हाईवे-305 छोटे वाहनों के लिए खुल गया है. उन्होंने कहा कि एनएच अथॉरिटी ने सड़क के दोनों तरफ से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. एचआरटीसी कुल्लू के आरएम देवेंद्र नारंग ने कहा कि बर्फबारी से निगम की तीन बसें फंसी हुई हैं. इसके अलावा बुधवार को कुल्लू से गई बसें भी बड़ानाला तक ही जा पाई हैं. आगे अभी फिसलने का खतरा है. ऐसे में निगम सवारियों के साथ किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहता है.