कुल्लू: औट-आनी-सैंज हाईवे-305 पर बर्फबारी के कारण तीन सप्ताह से बस सेवा बंद है. पिछले सप्ताह हुई ताजा बर्फबारी के बाद छोटे वाहन भी आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में परेशानी हो रही है.
ताजा बर्फबारी से बंद हाईवे से बर्फ हटाने में जुटा एनएच-305 का डोजर खराब हो गया है. बंजार से तरफ से सोझा से आगे हाईवे बंद है. इससे लोगों को पांच से आठ किलोमीटर तक पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. दर्जनों लोग बीते दिन भी सोझा से पैदल जलोड़ी दर्रा व अपने गंतव्य तक पहुंचे.
जिला मुख्यालय पहुंचने वालों को भी पैदल ही कदमताल करना पड़ा. मौसम को खुले हुए तीन दिन का समय हो गया है. बंजार की तरफ से हाईवे सोझा से आगे पूरी तरह से बंद है. इस कारण लोग बर्फ के बीच पैदल चलने को विवश हैं. महेंद्र शर्मा, बेली राम, तिलक राज, प्रताप सिंह, नोक सिंह तथा दीपक ने कहा कि वह सोझा तक छोटे वाहनों से पहुंचे और यहां से उन्हें पैदल ही जाना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि एनएच अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अभी हाईवे से बर्फ को नहीं हटाया है. दर्रा से दूसरी तरफ आनी से एनएच ने बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन दर्रा से करीब एक किलोमीटर पीछे उनका डोजर खराब हो गया और बर्फ हटाने का काम ठप हो गया है.
ऐसे में बाह्य सराज के लोगों को दर्रा खुलने का और इंतजार करना होगा. सड़क से बस सेवा के लिए एक हफ्ते का समय लग सकता है. बाह्य सराज के लोगों ने भी हाईवे से जल्द बर्फ हटाने की मांग की है. नेशनल हाईवे-305 के अधिशासी अभियंता महेश राणा ने कहा कि हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है. बंजार की तरफ से मंगलवार शाम तक हाईवे छोटे वाहनों के लिए बहाल हो जाएगा.