ETV Bharat / state

Jairam Thakur On Diesel Vat: डीजल पर वैट बढ़ाना गलत, प्रदेश में इस फैसले से बढ़ेगी महंगाई: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में डीजल पर प्रति लीटर तीन रुपये प्रति लीटर में बढ़ोतरी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश में डीजल पर प्रति लीटर 3 रुपये प्रति लीटर में बढ़ोतरी कर दी गई है. आदेशों के मुताबिक, अब डीजल पर प्रति लीटर 7 रुपये 40 पैसे की जगह 10 रुपये 40 पैसे VAT लगेगा. अब इस जयराम ठाकुर ने वैट बढ़ाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला सही नहीं है. (Jairam Thakur On Diesel Vat Increased in Himachal).

sukhvinder sukhu govt increased vat on diesel
जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष.
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 7:12 PM IST

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों आई बाढ़ से जहां करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है तो वहीं, कई लोग बेघर भी हुए हैं. ऐसे में कई लोगों का रोजगार भी छिन गया है, लेकिन प्रदेश सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देना तो दूर बल्कि महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही है.

ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने डीजल पर ₹3 प्रति लीटर VAT बढ़ाने का फैसला लिया है. वह बिल्कुल भी सही नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस जब सत्ता पर काबिज हुई तो उसी दौरान उन्होंने डीजल पर वैट बढ़ाया था और आपदा की इस घड़ी में भी सरकार ने ₹3 प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे हिमाचल प्रदेश में लोगों पर आर्थिक रूप से काफी बोझ बढ़ेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस आपदा की घड़ी में राहत देने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि सरकारी संस्थानों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, निजी क्षेत्र में भी लोग प्रभावित हुए हैं. अगर सरकार डीजल पर ₹3 प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय जनता पर लागू करती है तो इससे महंगाई बढ़ेगी, क्योंकि बाहरी राज्यों से जो भी सामान ट्रकों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश आएगा वह भी अपने किराए में बढ़ोतरी करेंगे. सामान में बढ़ोतरी होने का सीधा नुकसान प्रदेश की आम जनता को होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार भी इस समय हिमाचल प्रदेश के साथ और हिमाचल प्रदेश सरकार को राहत के लिए राशि जारी कर दी गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश की आर्थिक मदद की जाएगी, लेकिन जो फैसला हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा डीजल पर वैट बनने का लिया गया है. वह बिल्कुल भी सही नहीं है और इस फैसले को रद्द किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Diesel Price Hike In Himachal: हिमाचल की जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ, सुक्खू सरकार ने दूसरी बार डीजल पर बढ़ाया वैट

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों आई बाढ़ से जहां करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है तो वहीं, कई लोग बेघर भी हुए हैं. ऐसे में कई लोगों का रोजगार भी छिन गया है, लेकिन प्रदेश सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देना तो दूर बल्कि महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही है.

ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने डीजल पर ₹3 प्रति लीटर VAT बढ़ाने का फैसला लिया है. वह बिल्कुल भी सही नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस जब सत्ता पर काबिज हुई तो उसी दौरान उन्होंने डीजल पर वैट बढ़ाया था और आपदा की इस घड़ी में भी सरकार ने ₹3 प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे हिमाचल प्रदेश में लोगों पर आर्थिक रूप से काफी बोझ बढ़ेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस आपदा की घड़ी में राहत देने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि सरकारी संस्थानों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, निजी क्षेत्र में भी लोग प्रभावित हुए हैं. अगर सरकार डीजल पर ₹3 प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय जनता पर लागू करती है तो इससे महंगाई बढ़ेगी, क्योंकि बाहरी राज्यों से जो भी सामान ट्रकों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश आएगा वह भी अपने किराए में बढ़ोतरी करेंगे. सामान में बढ़ोतरी होने का सीधा नुकसान प्रदेश की आम जनता को होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार भी इस समय हिमाचल प्रदेश के साथ और हिमाचल प्रदेश सरकार को राहत के लिए राशि जारी कर दी गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश की आर्थिक मदद की जाएगी, लेकिन जो फैसला हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा डीजल पर वैट बनने का लिया गया है. वह बिल्कुल भी सही नहीं है और इस फैसले को रद्द किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Diesel Price Hike In Himachal: हिमाचल की जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ, सुक्खू सरकार ने दूसरी बार डीजल पर बढ़ाया वैट

Last Updated : Jul 15, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.