ETV Bharat / state

शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने की ओर भी ध्यान दे सरकार: अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर - alpine ski competition dubai

अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर ने कहा है कि भारत सरकार को शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए. अगर सरकार मदद करेगी तो खिलाड़ी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर ला सकते हैं. (Aanchal Thakur)

Aanchal Thaku
आंचल ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:12 PM IST

मनाली: भारत में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में अगर सरकार खिलाड़ियों की मदद करें. तो शीतकालीन खेलों में भी खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकते हैं और भारत के लिए भी गोल्ड मेडल जीत कर ला सकते हैं. यह बात अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही है. मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में भी दुबई में अल्पाइन्स स्की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गई थी और इस प्रतियोगिता में उन्होंने भारत के लिए 4 सिल्वर मेडल जीते हैं. (Aanchal thakur press conference).

वहीं, अब उनका लक्ष्य है कि अगले साल फरवरी माह में फ्रांस में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में वे भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाएं. आंचल ठाकुर का कहना है कि दुबई जैसे देश में भी वहां की सरकार ने शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जबकि भारत के कई पर्वतीय इलाकों में प्राकृतिक रूप से यह सब चीजें उपलब्ध (International skier Aanchal Thakur) है.

Aanchal Thaku
आंचल ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता.

यहां पर बर्फ भी सर्दियों में उपलब्ध रहती है और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए यहां पर काफी आसानी होगी लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान होगा, ताकि खिलाड़ियों को यहां पर आर्थिक रूप से भी मदद मिल सके और यहां पर अच्छे प्रशिक्षक के द्वारा उन्हें आगामी तैयारियों के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा सके.आंचल ठाकुर ने कहा कि दुबई में आयोजित अल्पाइन स्की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने परिवार की ओर से ही आर्थिक मदद मिली है. वे सिल्वर मेडल जीतकर वापस लौटी हैं. ऐसे में कई ऐसे खिलाड़ी है जो आर्थिक मदद ना मिलने के चलते आगे का प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाते हैं, जबकि इस दिशा में विंटर स्पोर्ट्स फेडरेशन व सरकारों को भी ध्यान देना चाहिए.

आंचल ठाकुर ने कहा कि अब उनका लक्ष्य है कि वह ओलंपिक के लिए भी भारत का प्रतिनिधित्व करें. लेकिन इसके लिए सरकारों को भी इस और विशेष ध्यान देना होगा. क्योंकि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कहीं ना कहीं अच्छा प्रशिक्षण व आर्थिक मदद आड़े आ जाती है. अगर सरकार शीतकालीन खेलों की ओर विशेष रुप से ध्यान दें, तो खिलाड़ी शीतकालीन खेलों में भी भारत के लिए कई मेडल जीतकर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला के गेयटी थियेटर में कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी, DGP ने किया उद्घाटन

मनाली: भारत में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में अगर सरकार खिलाड़ियों की मदद करें. तो शीतकालीन खेलों में भी खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकते हैं और भारत के लिए भी गोल्ड मेडल जीत कर ला सकते हैं. यह बात अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही है. मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में भी दुबई में अल्पाइन्स स्की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गई थी और इस प्रतियोगिता में उन्होंने भारत के लिए 4 सिल्वर मेडल जीते हैं. (Aanchal thakur press conference).

वहीं, अब उनका लक्ष्य है कि अगले साल फरवरी माह में फ्रांस में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में वे भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाएं. आंचल ठाकुर का कहना है कि दुबई जैसे देश में भी वहां की सरकार ने शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जबकि भारत के कई पर्वतीय इलाकों में प्राकृतिक रूप से यह सब चीजें उपलब्ध (International skier Aanchal Thakur) है.

Aanchal Thaku
आंचल ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता.

यहां पर बर्फ भी सर्दियों में उपलब्ध रहती है और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए यहां पर काफी आसानी होगी लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान होगा, ताकि खिलाड़ियों को यहां पर आर्थिक रूप से भी मदद मिल सके और यहां पर अच्छे प्रशिक्षक के द्वारा उन्हें आगामी तैयारियों के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा सके.आंचल ठाकुर ने कहा कि दुबई में आयोजित अल्पाइन स्की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने परिवार की ओर से ही आर्थिक मदद मिली है. वे सिल्वर मेडल जीतकर वापस लौटी हैं. ऐसे में कई ऐसे खिलाड़ी है जो आर्थिक मदद ना मिलने के चलते आगे का प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाते हैं, जबकि इस दिशा में विंटर स्पोर्ट्स फेडरेशन व सरकारों को भी ध्यान देना चाहिए.

आंचल ठाकुर ने कहा कि अब उनका लक्ष्य है कि वह ओलंपिक के लिए भी भारत का प्रतिनिधित्व करें. लेकिन इसके लिए सरकारों को भी इस और विशेष ध्यान देना होगा. क्योंकि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कहीं ना कहीं अच्छा प्रशिक्षण व आर्थिक मदद आड़े आ जाती है. अगर सरकार शीतकालीन खेलों की ओर विशेष रुप से ध्यान दें, तो खिलाड़ी शीतकालीन खेलों में भी भारत के लिए कई मेडल जीतकर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला के गेयटी थियेटर में कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी, DGP ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.