ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता का जयराम सरकार पर आरोप, 'इन्वेस्टर्स मीट के बहाने हिमाचल को बेचने की तैयारी'

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:23 AM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल ने जयराम सरकार पर इन्वेस्टर्स मीट के बहाने हिमाचल को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

इंदू पटियाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कुल्लू: धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट के बहाने प्रदेश की बेशकीमती धरोहरों को सरकार बेच रही है. पर्यटन को बढ़ावा देने के बजाय निगम के 13 होटल सेल की सूची में शामिल किए गए हैं. ये आरोप कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल ने जयराम सरकार पर लगाया है.

इंदू पटियाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स मीट का नाम देकर हिमाचल को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है, जिसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी, लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने की बजाय प्रदेश की कीमती धरोहरों को बेचने का खाका तैयार किया गया है.

इंदू पटियाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ भाजपा को घेरेगी और प्रदेश में हिमाचल बचाओ अभियान शुरू किया जाएगा. प्रदेश करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है, लेकिन जयराम सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है. वहीं, प्रदेश में सड़कों की हालत, स्वास्थ्य सेवाओं पर पर भी इंदू पटियाल ने चिंता व्यक्त की.

कुल्लू: धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट के बहाने प्रदेश की बेशकीमती धरोहरों को सरकार बेच रही है. पर्यटन को बढ़ावा देने के बजाय निगम के 13 होटल सेल की सूची में शामिल किए गए हैं. ये आरोप कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल ने जयराम सरकार पर लगाया है.

इंदू पटियाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स मीट का नाम देकर हिमाचल को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है, जिसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी, लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने की बजाय प्रदेश की कीमती धरोहरों को बेचने का खाका तैयार किया गया है.

इंदू पटियाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ भाजपा को घेरेगी और प्रदेश में हिमाचल बचाओ अभियान शुरू किया जाएगा. प्रदेश करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है, लेकिन जयराम सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है. वहीं, प्रदेश में सड़कों की हालत, स्वास्थ्य सेवाओं पर पर भी इंदू पटियाल ने चिंता व्यक्त की.

Intro:इन्वेस्टर मीट के बहाने प्रदेश की धरोहरों को बेचने की तैयारी कर रही सरकार: इन्दू


Body:इन्वेस्टर मीट के बहाने प्रदेश की बेशकीमती धरोहरों को सरकार बेच रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के बजाय निगम के 13 होटल सेल की सूची में शामिल किए गए हैं। यह आरोप कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल ने लगाया है। इंदू पटियाल ने कहा कि इन्वेस्टर मीट का नाम देकर हिमाचल को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है। जिसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने आते ही पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने की बजाय प्रदेश की कीमती धरोहरों को बेचने का खाका तैयार किया गया है। कांग्रेस इसके खिलाफ जल्द भाजपा को घेरेगी और प्रदेश में हिमाचल बचाओ अभियान शुरू किया जाएगा। इंदू पटियाल ने कहा कि प्रदेश करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है लेकिन जयराम सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है।


Conclusion:प्रदेश में सड़कों की हालत काफी खराब है और सड़कों की बदहाली के चलते किसानों की हालत भी दयनीय हो चुकी है। कर्मचारियों के लिए ठोस नीति नहीं बनाई जा रही है और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। प्रदेश में नौकरी छोड़कर निजी क्षेत्र में चले गए हैं। जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.