कुल्लू: देश-विदेश से आने वाले पर्यटक अब दिल्ली से सीधे लाहौल घाटी के जिस्पा पहुंच सकते हैं. इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल्लू डिपो ने नई लग्जरी बस सेवा शुरू कर दी है. पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा शुरू कर दी गई है. लाहौल घाटी के जिस्पा से दिल्ली के लिए शाम 4 बजे बस रवाना होगी और शाम 7:30 बजे मनाली पहुंचेगी. इसके बाद रात 9:20 बजे बस कुल्लू पहुंचेगी और फिर वहां से रवाना होने के बाद अगली सुबह 7:30 बजे बस दिल्ली पहुंचेगी.
जिस्पा-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस शुरू होने से जिस्पा से सीधा दिल्ली जाने वाले पर्यटकों और आम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. वही, दिल्ली से जिस्पा के लिए यह बस रात को 8 बजे चलेगी और सुबह 8:10 बजे कुल्लू पहुंचेगी. इसके बाद जिस्पा में दोपहर 12 बजे पहुंचेगी.
जिस्पा-दिल्ली के लिए बस का किराया: जिस्पा से दिल्ली के लिए बस का किराया 2050 रुपये होगा. लग्जरी बस में पीने के पानी की सुविधा मिलेगी. इस बस सेवा के शुरू होने से लाहुल घाटी में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को आधुनिक और आरामदायक परिवहन सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि ऊंचाई पर स्थित इस रमणीय स्थान तक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा पर्यटकों के लिए बेहद सस्ती आवागमन की सुविधा देगी.
674 किलोमीटर लंबा होगा सफर: जिस्पा से दिल्ली के लिए 674 किलोमीटर लंबा सफर होगा. इस सुहाने सफर में पर्यटक कई मनोरम स्थल का आनंद ले सकेंगे. इसमें देश की लंबी अटल टनल सुरंग का का भी नजारा देख सकते हैं. अटल टनल को देखने के लिए अभी तक दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. ऐसे में जिस्पा से दिल्ली के सफर में अटल टनल का भी नजारा देखने को मिलेगा.
कैंपिंग साइट जिस्पा में पहुंचते देश-विदेश से पर्यटक: हिमाचल की लाहुल घाटी का एक छोटा सा गांव है जिस्पा, जो मनाली-लेह रूट पर भागा नदी के किनारे बसा है. समुद्र तल से 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ये गांव केलांग से 22 किलोमीटर की दूरी पर है. इस गांव में 400 लोग रहते हैं. यहां पर देश विदेश से कैंपिंग साइट में रहने को आते हैं.
"दिल्ली से जिस्पा के लिए नई लग्जरी बस सेवा शुरू कर दी गई है. सैलानी भी इस बस सुविधा का लाभ ले रहे हैं और जिसपा पहुंच रहे हैं. वही, एचआरटीसी द्वारा सैलानियों को हर संभव सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है":- डीके नारंग क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी, कुल्लू
ये भी पढ़ें: Delhi to Leh Bus : 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर के साथ 30 घंटे में 6 राज्यों का सफर, दिल्ली की गर्मी भी हिमाचल की सर्दी भी