ETV Bharat / state

जलोड़ी दर्रा पर दौड़ी निगम की बस, आनी के हजारों लोगों को मिली राहत - जलोड़ी दर्रा

जिला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलोड़ी जोत दर्रा पर भारी बर्फबारी को हटाकर रास्ता खुलते ही अब कुल्लू-आनी के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. बस सेवा से बाहरी सराज की 58 पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है. जलोड़ी दर्रा होकर कुल्लू से आधा दर्जन बसों से रूट चलते हैं.

जलोड़ी दर्रा पर HRTC बस सेवा शुरू
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 8:12 AM IST

कुल्लू: पांच जनवरी से बस सेवा के लिए बंद औट-लुहरी-सैंज हाईवे-305 पर अब निगम की बस ने दौड़ना शुरू हो गई है. कुल्लू से बंजार के जलोड़ी दर्रा होकर एचआरटीसी की कुल्लू से बागीपुल बस सेवा रवाना हुई. करीब तीन महीने से बस सेवा के लिए बंद चल रहे हाईवे के बस सेवा के लिए बहाल होने से बाहरी सराज की 58 पंचायतों की सवा एक लाख जनता के साथ रामपुर, किन्नौर, कुमारसेन और करसोग क्षेत्रों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि, बड़ानाला से जलोड़ी दर्रा तक वाहनों के फिसलने का खतरा अभी बरकरार है.

snowfall on jalori pass
जलोड़ी दर्रा मार्ग पर बर्फबारी

भारी बर्फबारी से हाईवे के बंद रहने से जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने के लिए बाहरी सराज के लोगों को छोटे वाहनों में सफर कर भारी भरकम किराया देना पड़ रहा था. 102 किमी लंबे इस रूट पर लोगों को 500 रुपये देने पड़ रहे थे. कई लोग छोटे वाहनों के न मिलने पर मीलों पैदल चलने को मजबूर थे. अब निगम की बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है.
jalori pass
जलोड़ी दर्रा पर HRTC बस सेवा शुरू

एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू से बागीपुल रूट की बस दर्रा होकर रवाना हुई है. अड्डा प्रभारी कुल्लू सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. जल्द ही अन्य रूटों को भी बहाल कर लोगों को राहत दी जाएगी. वहीं, आरएम रामपुर गुरूवचन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रामपुर से कुल्लू बस चलना शुरू हो गया है. जलोड़ी दर्रा पर बर्फबारी होने से निरमंड, आनी से होकर कुल्लू के लिए बस नहीं जा रही थी, लेकिन अब सड़क बहाल होने से यहां से बस सेवा शुरू हो गई है.

कुल्लू: पांच जनवरी से बस सेवा के लिए बंद औट-लुहरी-सैंज हाईवे-305 पर अब निगम की बस ने दौड़ना शुरू हो गई है. कुल्लू से बंजार के जलोड़ी दर्रा होकर एचआरटीसी की कुल्लू से बागीपुल बस सेवा रवाना हुई. करीब तीन महीने से बस सेवा के लिए बंद चल रहे हाईवे के बस सेवा के लिए बहाल होने से बाहरी सराज की 58 पंचायतों की सवा एक लाख जनता के साथ रामपुर, किन्नौर, कुमारसेन और करसोग क्षेत्रों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि, बड़ानाला से जलोड़ी दर्रा तक वाहनों के फिसलने का खतरा अभी बरकरार है.

snowfall on jalori pass
जलोड़ी दर्रा मार्ग पर बर्फबारी

भारी बर्फबारी से हाईवे के बंद रहने से जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने के लिए बाहरी सराज के लोगों को छोटे वाहनों में सफर कर भारी भरकम किराया देना पड़ रहा था. 102 किमी लंबे इस रूट पर लोगों को 500 रुपये देने पड़ रहे थे. कई लोग छोटे वाहनों के न मिलने पर मीलों पैदल चलने को मजबूर थे. अब निगम की बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है.
jalori pass
जलोड़ी दर्रा पर HRTC बस सेवा शुरू

एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू से बागीपुल रूट की बस दर्रा होकर रवाना हुई है. अड्डा प्रभारी कुल्लू सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. जल्द ही अन्य रूटों को भी बहाल कर लोगों को राहत दी जाएगी. वहीं, आरएम रामपुर गुरूवचन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रामपुर से कुल्लू बस चलना शुरू हो गया है. जलोड़ी दर्रा पर बर्फबारी होने से निरमंड, आनी से होकर कुल्लू के लिए बस नहीं जा रही थी, लेकिन अब सड़क बहाल होने से यहां से बस सेवा शुरू हो गई है.


भारी बर्फबारी के कारण ठप कुल्लू-आनी रूट बहाल
एचआरटीसी की बस कुल्लू से जलोडीजोत दर्रा को पार कर पहुंची आनी 
 रामपुर बुशहर, 29 मार्च मीनाक्षी 
कुल्लू जिला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलोड़ी जोत दर्रा पर आई भारी बर्फबारी को हटाकर रास्ता खुलते ही अब कुल्लू-आनी के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिस पर आज से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। 
कुल्लू जिला के आनी उपमंडल व आसपास के लोग यातायात बंद होने से लगभग तीन महिनों से परेशानी झेल रहे थे। लेकिन अब  आनी वाया सिराज की 58 पंचायतों के लोगों ने यातायात खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। ये सभी पंचायतें भारी बर्फबारी के कारण तीन महीने से सड़क संपर्क से कटी हुई थीं। आज एचआरटीसी की बस कुल्लू से जलोडीजोत दर्रा को पार कर आनी पहुंची है। इस रास्ते को एनएच प्राधिकरण रामपुर व कुल्लू की इस यातायात को बहाल करने में अहम भूमिका रही है। 
आरएम रामपुर गुरूवचन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज से रामपुर से कुल्लू बस चलना शुरू हो जाएगा। इस बस जलोड़ीजोद दर्रा पर बर्फबारी होने से निरमंड, आनी से होकर कुल्ली नहीं जा रही थी अब सड़क बहाल होने से यहां से बस सेवा शुरू हो जाएगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.