रामपुर/शिमला: प्रदेश में एक जून से बस सेवा शुरू होगी. इसके लिए सरकार और प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. कुल्लू के आनी बस स्टैंड पर भी बस संचालन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बस अड्डा प्रबंधन सरकार के तय दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करवाने के लिए तैयार है.
वहीं, अड्डा इंचार्ज आनी रमेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन के 1 जून से बसें चलाने के आदेश जारी करने से पहले ही वे तैयारी करने में जुट गए थे, ताकि स्टाफ और सवारियों को सुरक्षित रखा जा सके. सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आनी बस अड्डे पर सफाई अभियान भी छेड़ा गया. आनी बस अड्डे को अड्डा इंचार्ज, सहायक अड्डा इंचार्ज और चालक व परिचालकों ने मिलकर साफ किया. साथ ही बसों को भी सेनिटाइज किया गया. इसके अलावा बस अड्डे के बुकिंग काउंटर और आसपास के क्षेत्र में हर एक मीटर की दूरी पर लाल रंग के निशान लगा दिये गए हैं.
आनी बस अड्डा इंचार्ज रमेश गुप्ता ने कहा कि चालकों और परिचालकों को मास्क और ग्लब्स दे दिए गए हैं. साथ ही कोरोना वायरस को देखते हुए चालकों व परिचालकों को सभी जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बसों में एचआरटीसी प्रबंधन के दिशा निर्देशानुसार ही सवारियों को बिठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य का पूरा परिवार जमानत पर और दूसरों को दे रहे नैतिकता की दुहाई : राकेश पठानिया
गौर रहे कि प्रदेश में बीते करीब 2 महीने से बसों के पहिये थमे हैं. इसके चलते एचआरटीसी प्रबंधन को हर रोज लाखों की चपत लग रही है. ऐसे में अब एक जून से जिला के भीतर बसों को चलाने की कवायद तेज हो रही है.
ये भी पढ़ें: हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म फोरम प्रदेश को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन बनाने पर सहमत नहीं
ये भी पढ़ें: हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म फोरम प्रदेश को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन बनाने पर सहमत नहीं