ETV Bharat / state

लाहौल घाटी में बंद हुई एचआरटीसी की बस सेवा, अब टैक्सी ऑपरेटर के सहारे घाटी के ग्रामीण - रोहतांग लाहौल बस मार्ग बंद

लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी केलांग डिपो की बस सेवा मार्च-अप्रैल 2020 तक बंद हो गई है. अब लाहौल घाटी की सड़कें बहाल होने के बाद भी एचआरटीसी की बस सेवा बंद रहेगी. सीमा सड़क संगठन की ओर से घाटी की सड़कों को बहाल करने के बाद टैक्सी ऑपरेटर ही सेवा देंगे.

लाहौल एचआरटीसी बस सेवा बंद
lahaul hrtc bus route close
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:18 AM IST

कुल्लू: लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी केलांग डिपो की बस सेवा मार्च-अप्रैल 2020 तक बंद हो गई है. अब लाहौल घाटी की सड़कें बहाल होने के बाद भी एचआरटीसी की बस सेवा बंद रहेगी. सीमा सड़क संगठन की ओर से घाटी की सड़कों को बहाल करने के बाद टैक्सी ऑपरेटर ही सेवा देंगे.

सर्दी के मौसम में टैक्सी ऑपरेटर ही लाहौल घाटी के आम लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों को गंतव्य की ओर लेकर जाएंगे. घाटी की महत्वूपर्ण सड़कें केलांग-उदयपुर, केलांग-दारचा और केलांग-सिस्सू के जल्द बहाल होने पर टैक्सी ऑपरेटर सेवाएं शुरू कर देंगे. बीआरओ के अधिकारियों ने कहा कि मौसम खुलते ही घाटी की मुख्य सड़कों को बहाल किया जाएगा. समुद्रतल से 13 हजार 50 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फबारी से एचआरटीसी केलांग डिपो की कई बसें घाटी में ही फंस गई हैं.

केलांग डिपो बर्फबारी के बाद अगली सेवाओं के लिए घाटी की भीतरी सड़कों पर बस संचालन के लिए एक दर्जन के करीब बसें उदयपुर और केलांग में स्थित बेड़े में रखता था, लेकिन इस बार रोहतांग दर्रे पर जल्द बर्फबारी से निगम की 21 बसें यहीं फंस गई हैं. इससे एचआरटीसी केलांग डिपो को काफी नुकसान होगा.

ये बसें सर्दी में कुल्लू से देश के दूसरे राज्यों के विभिन्न रूटों पर भेजी जाती थी, लेकिन इस बार अतिरिक्त बसों के घाटी में ही फंसने से निगम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
38 बीआरटीएफ के कमांडर उमाशंकर ने कहा कि तांदी से संसारीनाला, केलांग से दारचा और केलांग से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक सड़कों को यातायात के लिए खुला रखा जाएगा. मौसम और परिस्थितयों को देखते हुए बीआरओ मुख्य सड़कों को बहाल रखेगा.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में नाम दर्ज न होने पर भरे फार्म, मतदाता 15 जनवरी तक दर्ज करवा सकते हैं शिकायतें

कुल्लू: लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी केलांग डिपो की बस सेवा मार्च-अप्रैल 2020 तक बंद हो गई है. अब लाहौल घाटी की सड़कें बहाल होने के बाद भी एचआरटीसी की बस सेवा बंद रहेगी. सीमा सड़क संगठन की ओर से घाटी की सड़कों को बहाल करने के बाद टैक्सी ऑपरेटर ही सेवा देंगे.

सर्दी के मौसम में टैक्सी ऑपरेटर ही लाहौल घाटी के आम लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों को गंतव्य की ओर लेकर जाएंगे. घाटी की महत्वूपर्ण सड़कें केलांग-उदयपुर, केलांग-दारचा और केलांग-सिस्सू के जल्द बहाल होने पर टैक्सी ऑपरेटर सेवाएं शुरू कर देंगे. बीआरओ के अधिकारियों ने कहा कि मौसम खुलते ही घाटी की मुख्य सड़कों को बहाल किया जाएगा. समुद्रतल से 13 हजार 50 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फबारी से एचआरटीसी केलांग डिपो की कई बसें घाटी में ही फंस गई हैं.

केलांग डिपो बर्फबारी के बाद अगली सेवाओं के लिए घाटी की भीतरी सड़कों पर बस संचालन के लिए एक दर्जन के करीब बसें उदयपुर और केलांग में स्थित बेड़े में रखता था, लेकिन इस बार रोहतांग दर्रे पर जल्द बर्फबारी से निगम की 21 बसें यहीं फंस गई हैं. इससे एचआरटीसी केलांग डिपो को काफी नुकसान होगा.

ये बसें सर्दी में कुल्लू से देश के दूसरे राज्यों के विभिन्न रूटों पर भेजी जाती थी, लेकिन इस बार अतिरिक्त बसों के घाटी में ही फंसने से निगम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
38 बीआरटीएफ के कमांडर उमाशंकर ने कहा कि तांदी से संसारीनाला, केलांग से दारचा और केलांग से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक सड़कों को यातायात के लिए खुला रखा जाएगा. मौसम और परिस्थितयों को देखते हुए बीआरओ मुख्य सड़कों को बहाल रखेगा.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में नाम दर्ज न होने पर भरे फार्म, मतदाता 15 जनवरी तक दर्ज करवा सकते हैं शिकायतें

Intro:लाहौल घाटी में बन्द हुई एचआरटीसी की बस सेवा
अब टैक्सी ऑपरेटर के सहारे घाटी के ग्रामीणBody:



लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी केलांग डिपो की बसें अगले साल मार्च-अप्रैल माह तक के लिए निगम के बेडे में खड़ी हो गई हैं। अब माइनस तामपान के बीच लाहौल घाटी की सड़कें बहाल होने पर भी निगम की बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। लिहाजा अब सीमा सड़क संगठन की ओर से घाटी के भीतरी मुख्य मार्गों के बहाल करने की सूरत में टैक्सी ऑपरेटर ही सेवा देंगे। इसके लिए टैक्सी ऑपरेटरों ने कमर कस ली है, जो सर्दी के मौसम में लाहौल घाटी के आम लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों को गंतव्य की ओर ले जाएंगे। अब घाटी की महत्वूपर्ण सड़कें केलांग-उदयपुर, केलांग-दारचा और केलांग-सिस्सू के जल्द बहाल होने पर टैक्सी ऑपरेटर सेवाएं शुरू कर देंगे। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि मौसम खुलते ही घाटी की मुख्य सड़कों को बहाल किया जाएगा। समुद्रतल से 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा में एक बार पुन: बर्फबारी से एचआरटीसी केलांग डिपो की कई बसें घाटी में ही फंस गई हैं। अमूमन केलांग डिपो बर्फबारी के बाद आगामी सेवाओं के लिए घाटी की भीतरी सड़कों पर बस संचालन के लिए एक दर्जन के करीब बसें उदयपुर और केलांग स्थित बेड़े में रखता था, लेकिन इस बार रोहतांग दर्रा पर जल्द बर्फबारी से निगम की 21 बसें यहीं फंस गई हैं। इससे एचआरटीसी केलांग डिपो को काफी नुकसान होगा। ये बसें सर्दी में कुल्लू से देश के अन्य राज्यों के विभिन्न रूटों भेजी जाती थी। मगर इस बार अतिरिक्त बसों के घाटी में ही फंसने से निगम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब लाहौल में मार्च-अप्रैल तक बसों का संचालन नहीं होगा। Conclusion:


38 बीआरटीएफ के कमांडर उमाशंकर ने बताया कि तांदी से संसारीनाला, केलांग से दारचा और केलांग से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक सड़कों को यातायात के लिए खुला रखा जाएगा। यदि मौसम और परिस्थितयों को देखते हुए बीआरओ मुख्य सड़कों को बहाल रखेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.