ETV Bharat / state

कुल्लू में HRTC बस पलटी, 14 सवारियों को आई चोटें, शिमला जा रही थी बस - कुल्लू में बस पलटी

कुल्लू से शिमला जा रही बस नगवाई में पलट गई. इस हादसे में 14 सवारियों को चोटें आई, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल के अस्पताल पहुंचाया. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. (hrtc bus accident in kullu)

कुल्लू में HRTC बस पलटी
कुल्लू में HRTC बस पलटी
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:25 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा के साथ नगवाई में सुबह कुल्लू से शिमला जा रही एक एचआरटीसी की बस सड़क पर पलट गई. वहीं, सड़क पर बस के पलटने के कारण सवार 14 यात्रियों को चोटें आई है, जिनका नगवाई अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब इस मामले की जांच की जा रही है.

लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला: मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के निचले इलाकों में रात से ही बारिश का दौर जारी है और सड़क पर भी फिसलन बनी हुई थी. ऐसे में नगवाई पुल के पास अचानक सड़क पर पलट गई. वहीं इस दुर्घटना में बस के चालक को भी चोट आई है. बस के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के भीतर से स्वारियों को बाहर निकाला.

यातायात हो गया बाधित: बस के पलटने के बाद यातायात बाधित हो गया और दूसरी सड़क के माध्यम से वाहनों के लगे जाम को निकाला गया. स्थानीय निवासी अरुण शर्मा और मनोज कुमार का कहना है कि बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं और कोई भी जान की हानि नहीं हुई है. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नगवाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने जांच शुरू की: वहीं ,एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि ओट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस की टीम बस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. बता दें कि कुल्लू में पिछले कल से ही मौसम खराब है. आज सुबह से ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बरसात हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने सफर में सावधानी बरतने की अपील जारी की है.

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा के साथ नगवाई में सुबह कुल्लू से शिमला जा रही एक एचआरटीसी की बस सड़क पर पलट गई. वहीं, सड़क पर बस के पलटने के कारण सवार 14 यात्रियों को चोटें आई है, जिनका नगवाई अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब इस मामले की जांच की जा रही है.

लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला: मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के निचले इलाकों में रात से ही बारिश का दौर जारी है और सड़क पर भी फिसलन बनी हुई थी. ऐसे में नगवाई पुल के पास अचानक सड़क पर पलट गई. वहीं इस दुर्घटना में बस के चालक को भी चोट आई है. बस के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के भीतर से स्वारियों को बाहर निकाला.

यातायात हो गया बाधित: बस के पलटने के बाद यातायात बाधित हो गया और दूसरी सड़क के माध्यम से वाहनों के लगे जाम को निकाला गया. स्थानीय निवासी अरुण शर्मा और मनोज कुमार का कहना है कि बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं और कोई भी जान की हानि नहीं हुई है. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नगवाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने जांच शुरू की: वहीं ,एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि ओट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस की टीम बस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. बता दें कि कुल्लू में पिछले कल से ही मौसम खराब है. आज सुबह से ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बरसात हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने सफर में सावधानी बरतने की अपील जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.