ETV Bharat / state

कुल्लू-लाहौल में धूप से चमकीं बर्फीली पहाड़ियां, सड़क से बर्फ हटाने में जुटा BRO, फिसली कई गाड़ियां - हिमाचल मौसम अपडेट

Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में भी बीते दिनों भारी बर्फबारी हुई. आज शनिवार को मौसम साफ होते ही बीआरओ की टीम रास्तों से बर्फ हटाने के काम में जुट गई है. इस दौरान बर्फ पर कई गाड़ियां भी फिसलती हुई नजर आई. जिनसे गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा है.

Himachal Weather Report
कुल्लू-लाहौल में आज मौसम साफ
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 7:14 PM IST

कुल्लू और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी

कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी होने के बाद अब शनिवार को मौसम साफ है. वहीं, मौसम साफ होने के साथ-साथ बीआरओ ने भी अब मनाली के धुंधी से लेकर केलांग तक सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही को फिर से सुचारू किया जा सके. भारी बर्फबारी के चलते मनाली और लाहौल घाटी में रास्ते भी बाधित हो गए हैं.

Himachal Weather Report
बर्फबारी से थमी एचआरटीसी बसों की रफ्तार

बर्फ के कारण सड़क पर फिसली गाड़ियां: इसके अलावा बीती शाम के समय अटल टनल के पास बर्फ होने के चलते सड़क पर गाड़ियां भी फिसलते रही. कई गाड़ियों को इससे नुकसान भी पहुंचा है. अब लाहौल घाटी व मनाली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के बाद यहां पर्यटन कारोबारी में भी बेहतर कारोबार की उम्मीद जग गई है. बाहरी राज्यों से भी बर्फ देखने की चाह में सैलानी पर्यटन कारोबारी से संपर्क कर रहे हैं.

Himachal Weather Report
लाहौल घाटी में बर्फबारी

अटल टनल के पास कई फीट बर्फबारी: बीते दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में करीब एक से डेढ़ फीट, सिस्सू में एक फीट, खांगसर में एक फीट तक बर्फ गिरी है. जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. हालांकि तांदी से केलांग और तांदी से काडू नाला तक गाड़ियों की आवाजाही सुचारु रुप से हो रही है. एचआरटीसी बसों की रफ्तार भी भारी बर्फबारी के चलते थम गई है. बर्फबारी के कारण लाहौल से कुल्लू मनाली की तरह जाने वाली नियमित बसों की सेवाओं को पिछले कल से ही अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

Himachal Weather Report
बर्फ से सड़कों पर फिसली गाड़ियां

सड़क से बर्फ हटाने में जुटी BRO: वहीं, बर्फबारी का दौर थमते ही बीआरओ ने मोर्चा संभाल लिया है और अटल टनल रोहतांग से तांदी की ओर सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. जैसे ही बीआरओ द्वारा सड़क से बर्फ हटा दी जाएगी. उसके बाद यहां से गाड़ियों की आवाजाही भी शुरू कर दी जाएगी.

Himachal Weather Report
बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद

'पर्यटन कारोबार में आएगी तेजी': मनाली होटल संगठन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि मनाली के आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है और इससे आगामी समय में पर्यटन कारोबार में भी काफी तेजी आएगी. वहीं, दिसंबर में बर्फबारी देखने की चाह में सैलानी कुल्लू मनाली का रुख करने वाले हैं. होटल कारोबारी द्वारा भी सैलानियों को कई आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather: चंबा, स्पीति और किन्नौर में 4 से 5 सेंटीमीटर बर्फबारी की गई दर्ज, शिमला में 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

कुल्लू और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी

कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी होने के बाद अब शनिवार को मौसम साफ है. वहीं, मौसम साफ होने के साथ-साथ बीआरओ ने भी अब मनाली के धुंधी से लेकर केलांग तक सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही को फिर से सुचारू किया जा सके. भारी बर्फबारी के चलते मनाली और लाहौल घाटी में रास्ते भी बाधित हो गए हैं.

Himachal Weather Report
बर्फबारी से थमी एचआरटीसी बसों की रफ्तार

बर्फ के कारण सड़क पर फिसली गाड़ियां: इसके अलावा बीती शाम के समय अटल टनल के पास बर्फ होने के चलते सड़क पर गाड़ियां भी फिसलते रही. कई गाड़ियों को इससे नुकसान भी पहुंचा है. अब लाहौल घाटी व मनाली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के बाद यहां पर्यटन कारोबारी में भी बेहतर कारोबार की उम्मीद जग गई है. बाहरी राज्यों से भी बर्फ देखने की चाह में सैलानी पर्यटन कारोबारी से संपर्क कर रहे हैं.

Himachal Weather Report
लाहौल घाटी में बर्फबारी

अटल टनल के पास कई फीट बर्फबारी: बीते दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में करीब एक से डेढ़ फीट, सिस्सू में एक फीट, खांगसर में एक फीट तक बर्फ गिरी है. जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. हालांकि तांदी से केलांग और तांदी से काडू नाला तक गाड़ियों की आवाजाही सुचारु रुप से हो रही है. एचआरटीसी बसों की रफ्तार भी भारी बर्फबारी के चलते थम गई है. बर्फबारी के कारण लाहौल से कुल्लू मनाली की तरह जाने वाली नियमित बसों की सेवाओं को पिछले कल से ही अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

Himachal Weather Report
बर्फ से सड़कों पर फिसली गाड़ियां

सड़क से बर्फ हटाने में जुटी BRO: वहीं, बर्फबारी का दौर थमते ही बीआरओ ने मोर्चा संभाल लिया है और अटल टनल रोहतांग से तांदी की ओर सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. जैसे ही बीआरओ द्वारा सड़क से बर्फ हटा दी जाएगी. उसके बाद यहां से गाड़ियों की आवाजाही भी शुरू कर दी जाएगी.

Himachal Weather Report
बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद

'पर्यटन कारोबार में आएगी तेजी': मनाली होटल संगठन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि मनाली के आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है और इससे आगामी समय में पर्यटन कारोबार में भी काफी तेजी आएगी. वहीं, दिसंबर में बर्फबारी देखने की चाह में सैलानी कुल्लू मनाली का रुख करने वाले हैं. होटल कारोबारी द्वारा भी सैलानियों को कई आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather: चंबा, स्पीति और किन्नौर में 4 से 5 सेंटीमीटर बर्फबारी की गई दर्ज, शिमला में 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

Last Updated : Dec 2, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.