कुल्लू: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया शीतकालीन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 32 पदक जीते हैं. वहीं, 32 पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. सेना की टीम ने 28 पदक लेकर दूसरा और जम्मू-कश्मीर की टीम ने 26 पदक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की टीम को विजेता होने पर बधाई दी है.
हिमाचल प्रदेश की टीम में अधिकतर खिलाड़ी मनाली से संबंधित हैं. गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में हिमाचल प्रदेश की टीम शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थी. मंगलवार को फाइनल मुकाबलों के बाद टीम शीर्ष पर पहुंची. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रथम, सेना दूसरे और जम्मू-कश्मीर की टीम तीसरे स्थान पर रही. उत्तराखंड की टीम आठ पदक लेकर चौथे, आईटीबीपी पांचवें स्थान पर रही है. कर्नाटक की टीम ने तीन पदक, पर्वतारोहण संस्थान ने दो जबकि हरियाणा की टीम ने एक पदक जीता है.
हिमाचल की टीम ने स्नो बोर्ड सहित अल्पाइन स्कीइंग में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में दीया ठाकुर, दीक्षा ठाकुर , राहुल ठाकुर, वर्षा ठाकुर, शबनम, श्याश ठाकुर और तनुजा ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता. दीया ठाकुर और दीक्षा ठाकुर ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि तानवी ठाकुर, किशन व्यास, प्रणव, दिया पूजा, वंश, नित्या ठाकुर, पूजा ठाकुर, वंश ठाकुर, प्रणव ठाकुर, प्रकृति, सुहानी, प्रोमिला, ज्योतिका ने रजत पदक प्राप्त किया है. कांस्य पदक जीतने वालों में मुस्कान, संध्या ठाकुर, कीर्ति किशन, तानवी ठाकुर, पूजा, प्रीति, वंश, पर्वतारोहण संस्थान के सुमित महंत, निखिल और तनुजा शामिल है.
ये भी पढ़ें: Snow Marathon in Lahaul Spiti 2023: 12 मार्च को सिस्सू में बर्फ पर दौड़ेंगे 300 से ज्यादा धावक