कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भुंतर के साथ लगते नरोगी त्रेहन सड़क मार्ग में शाम के समय एक एचआरटीसी बस खाई में गिर गई. बस के खाई में गिरने दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि बस में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस से नरोगी से भुंतर की ओर आ रही थी. उसी दौरान जब बस अन्य वाहन को पास दे रही थी तो उस बस का नियंत्रण खो गया और बस साथ लगती गहरी खाई में जा गिरी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया. स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे हुए लोगों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा.
स्थानीय निवासी किशन ठाकुर, रवि कुमार का कहना है कि बस खाई में गिरी तो बहुत जोर की आवाज सुनकर सब ग्रामीण घबरा गए और उन्होंने अन्य ग्रामीणों को भी सूचित किया. वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया है.
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कुल्लू के उपायुक्त से फोन पर सम्पर्क कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की और हादसे के प्रभावितों को अनुग्रह राशि तुरंत जारी करने के निर्देश भी दिए. घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए एवं घायलों को 15-15 हजार रुपए की त्वरित राहत राशि प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
-
आज ज़िला कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में त्रैहण सड़क पर बशोणा नाले में एचआरटीसी बस दुर्घटना में दो व्यक्तियों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए है। मैं परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज ज़िला कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में त्रैहण सड़क पर बशोणा नाले में एचआरटीसी बस दुर्घटना में दो व्यक्तियों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए है। मैं परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 14, 2023आज ज़िला कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में त्रैहण सड़क पर बशोणा नाले में एचआरटीसी बस दुर्घटना में दो व्यक्तियों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए है। मैं परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 14, 2023
मृतकों के नाम:–
1. गोदावरी पत्नी श्री गुरवचन सिंह निवासी VPO मंगलौर तह0 बंजार जिला कुल्लू उम्र 40 वर्ष
2. विजय कुमार पुत्र श्री जीत राम निवासी VPO पिपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 32 वर्ष
घायलों के नाम:–
1. प्रिया शर्मा पत्नी श्री यशपाल शर्मा निवासी गांव व डाकघर भलयानी तहसील व जिला कुल्लू उम्र 32 वर्ष
2. रूम सिंह पुत्र श्री होत राम निवासी VPO पिपलागे तह भुंतर जिला कुल्लू उम्र 30 वर्ष
3. दिनेश कुमार पुत्र वेद राम निवासी गांव ठेला डाकघर बजौरा तहसील भून्तर जिला कुल्लू 30 साल
4. दिनेश कुमार पुत्र श्री करम सिहं निवासी गांव कहनवाल तहसील सदर मंडी जिला मंडी उम्र 47 (बस ड्राइवर)
5. दीपक कुमार पुत्र स्व0 श्री रजनीश कुमार निवासी गांव बगीचा डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 30 वर्ष (बस कंडक्टर)
Read Also- Himachal Bus Accident: किन्नौर में HRTC की बस हादसे का शिकार, करीब 19 सवारियों की जान बाल-बाल बची