कुल्लू: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल कुल्लू जिले के ढालपुर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न जिलों में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उन सभी कर्मचारियों का भी ख्याल रखा जाएगा. जल्द ही सरकार उनके लिए स्थाई नीति का प्रावधान करेगी. इस दौरान डेडीकेटेड कोविड-19 में तैनात कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल भी स्वास्थ्य मंत्री से मिला और वेतन न मिलने की समस्या के बारे में उन्हें अवगत करवाया.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका वेतन जारी कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा सरकार अब आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बना रही है. प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा. क्योंकि यह कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही एयर एंबुलेंस भी स्थापित की जाएगी. इसके लिए सरकार इन्वेस्टर को ढूंढ रही है. ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश में वैलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. ताकि मेडिकल टूरिज्म के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके.
उन्होंने कहा सीपीएस सुंदर ठाकुर ने जिला कुल्लू में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी है. इसको लेकर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष यह मामला उठाया जाएगा. ताकि कुल्लू मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो सके और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में होगी 200 डॉक्टर और 700 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती: धनीराम शांडिल