मनाली: जिला में रह रहे मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज नगर मनाली की तरफ से मनाली में हरितालिका तीज धूम धाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
ये भी पढे़ं: HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जयराम सरकार का तोहफा, 6 फीसदी महंगाई भत्ता जारी
इस मौके पर नेपाली समाज से जुड़े लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनुरंशाला में मौजूद दर्शकों को अपनी संस्कृति से भी रूबरू करवाया. इस खास मौके पर मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने नेपाली मूल से जुड़े लोगों को हरितालिका तीज की शुभकमनाएं दीं.
मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज नगर मनाली के अध्यक्ष साइला लामा ने कहा कि हर वर्ष हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में यहां कार्यक्रम का आयोजिन किया जाता है. उन्होंने कहा कि नेपाली मूल की महिलाएं इस दिन भूखे प्यासे रह कर अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं.