ETV Bharat / state

Kullu News: आपदा में महंगाई बढ़ाकर कांग्रेस ने जनता पर डाला एक्स्ट्रा बोझ, लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी: गोविंद ठाकुर - Himachal Rain

हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर कुल्लू में निशाना साधा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय कांग्रेस सरकार ने महंगाई बढ़ा कर आम जनता की मुश्किलों को भी बढ़ाया है. (Govind Thakur on Congress Govt) (Govind Thakur PC)

Govind Thakur on Congress Govt.
कुल्लू में गोविंद ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर तंज.
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:02 PM IST

गोविंद ठाकुर ने हिमाचल में आपदा को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के भारी बारिश के चलते जहां लोग पहले ही प्राकृतिक आपदा से त्रस्त हैं. वहीं, इस आपदा में प्रदेश सरकार ने महंगाई बढ़ाकर लोगों की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे आम जनता को राहत दे, लेकिन सरकार डीजल पर वैट बढ़ाकर महंगाई को बढ़ा रही है. यह बात ढालपुर में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कही.

'महंगाई ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें': पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तो उस समय पूर्व भाजपा सरकार ने वैट को 7% कम कर लोगों को राहत दी थी. मगर अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सत्ता में आने के बाद से 2 बार वैट बढ़ता है. डीजल का रेट बढ़ने से सभी चीजों का दाम बढ़ेगा, लेकिन सरकार के इस फैसले से लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी.

गोविंद ठाकुर का कांग्रेस पर तंज: पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस आपदा के दौरान बीजेपी के विधायक लोगों से मिल कर उनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन जिला कुल्लू में कांग्रेस के विधायक राहत राशि का पैसा मिलने के बाद लोगों को वो पैसे देकर उनका इंटरव्यू कर रहे हैं. जिससे लोगों को समय पर मदद नहीं मिल रही है. सरकार को चाहिए कि लोगों के खाते में सीधे राहत राशि को ट्रांसफर किया जाए, ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में कांग्रेस सरकार ये दावे कर रही है कि यहां पर पेयजल की आपूर्ति बहाल कर दी गई है. मगर धरातल पर अभी भी कई स्थान ऐसे हैं, जहां लोगों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पाई है.

'भाजपा के बनाए पुल कर रहे लोगों की मदद': पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में मनाली विधानसभा क्षेत्र में जो पुल बनाए गए थे. आज आपदा में यही पुल लोगों की मदद कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद इनका उद्घाटन करने में भी देरी की थी. आज बिना उद्घाटन के ही वह पुल आम जनता की मदद कर रहे हैं और वाहनों की आवाजाही भी उन्हीं पुलों से की जा रही है.

ये भी पढे़ं: Central Survey Team Visit Himachal: आपदा से हुए नुकसान के लिए हिमाचल पहुंची केंद्रीय सर्वेक्षण टीम, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

गोविंद ठाकुर ने हिमाचल में आपदा को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के भारी बारिश के चलते जहां लोग पहले ही प्राकृतिक आपदा से त्रस्त हैं. वहीं, इस आपदा में प्रदेश सरकार ने महंगाई बढ़ाकर लोगों की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे आम जनता को राहत दे, लेकिन सरकार डीजल पर वैट बढ़ाकर महंगाई को बढ़ा रही है. यह बात ढालपुर में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कही.

'महंगाई ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें': पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तो उस समय पूर्व भाजपा सरकार ने वैट को 7% कम कर लोगों को राहत दी थी. मगर अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सत्ता में आने के बाद से 2 बार वैट बढ़ता है. डीजल का रेट बढ़ने से सभी चीजों का दाम बढ़ेगा, लेकिन सरकार के इस फैसले से लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी.

गोविंद ठाकुर का कांग्रेस पर तंज: पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस आपदा के दौरान बीजेपी के विधायक लोगों से मिल कर उनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन जिला कुल्लू में कांग्रेस के विधायक राहत राशि का पैसा मिलने के बाद लोगों को वो पैसे देकर उनका इंटरव्यू कर रहे हैं. जिससे लोगों को समय पर मदद नहीं मिल रही है. सरकार को चाहिए कि लोगों के खाते में सीधे राहत राशि को ट्रांसफर किया जाए, ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में कांग्रेस सरकार ये दावे कर रही है कि यहां पर पेयजल की आपूर्ति बहाल कर दी गई है. मगर धरातल पर अभी भी कई स्थान ऐसे हैं, जहां लोगों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पाई है.

'भाजपा के बनाए पुल कर रहे लोगों की मदद': पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में मनाली विधानसभा क्षेत्र में जो पुल बनाए गए थे. आज आपदा में यही पुल लोगों की मदद कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद इनका उद्घाटन करने में भी देरी की थी. आज बिना उद्घाटन के ही वह पुल आम जनता की मदद कर रहे हैं और वाहनों की आवाजाही भी उन्हीं पुलों से की जा रही है.

ये भी पढे़ं: Central Survey Team Visit Himachal: आपदा से हुए नुकसान के लिए हिमाचल पहुंची केंद्रीय सर्वेक्षण टीम, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.