कुल्लू: हिमाचल में कांग्रेस सरकार कह रही है कि वो राज नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. लेकिन बजट में जो बातें कही गई हैं, उससे पता चलता है कि यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है. यह बजट पूरी तरह से दिशाहीन है. इस बजट में प्रदेश के कल्याण के लिए कोई बात नजर नहीं आ रही है. ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने 10 गारंटी दी थी जिसमें कहा गया था कि पहली केबिनेट में ओपीएस दी जाएगी. लेकिन अभी तक उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है और कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा काटा जा रहा है. तो कांग्रेस कैसे कह सकती है कि पहली गारंटी पूरी हो गई है.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक इसका प्रारूप तैयार नहीं होगा तब तक कोई भी बात को पूरा नहीं कहा जा सकता है. वहीं, सोशल मीडिया में कुल्लू के कांग्रेस के नेता का वीडियो चल रहा है कि हर घर में सभी महिलाओं को 15-15 सौ रुपए दिए जाएंगे. वो दूसरी गारंटी भी पूरी होती नजर नहीं आ रही है. बजट में 2 लाख 31 हजार महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाने की बात कही गई है, लेकिन उसमें कौन कौन सी महिलाएं शामिल होंगी, उसका कोई पता नहीं है.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग में 5 हजार युवाओं को जो नौकरी देने की बात कही गई है, वो पूर्व भाजपा सरकार में ही तय हो गया था और कांग्रेस उसी काम को आगे बढ़ा रही है. इसके अलावा अटल आदर्श स्कूल खोलने का काम पूर्व बीजेपी सरकार ने शुरू किया था. लेकिन अब कांग्रेस ने उसी योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल रख दिया गया है. ऐसे में पूर्व बीजेपी सरकार की योजनाओं के नाम बदले गए हैं और उन्ही योजनाओं का नाम बदलकर कांग्रेस सरकार आज जनता को भ्रमित कर रही है.
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार जनता पर टैक्स का बोझ डाल रही है. शराब के दाम बढ़ने से दूसरे प्रदेश से शराब की तस्करी होगी और इससे राजस्व को घाटा ही होगा. पर्यटकों के हिमाचल प्रवेश पर भी टैक्स में बढ़ोतरी की गई है और प्रदेश के पर्यटन वयवसाय पर इसका बुरा असर होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कोई नया कार्य शुरू नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर जो सब्सिडी की बात कांग्रेस सरकार कर रही है वो केंद्र सरकार के द्वारा दी जानी है. इसमें कांग्रेस सरकार का अपना क्या योगदान है वो भी स्पष्ट किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: शराब के ठेके भरेंगे सुखविंदर सरकार का खजाना, इस बार करीब 2400 करोड़ की कमाई का लक्ष्य