ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की चिंता, सरकार साध रही दूसरे राज्य प्रमुखों से संपर्क - वन मंत्री गोविंद ठाकुर न्यूज

कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश के हजारों युवा बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं, वहीं अब उन युवाओं की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार ने भी बाहरी राज्यों के प्रमुखों से बात करनी शुरू कर दी है.

Government is talking to trapped people in other states
बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की चिंता,
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 3:52 PM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश के हजारों युवा बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं, वहीं अब उन युवाओं की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार ने भी बाहरी राज्यों के प्रमुखों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बीते दिनों गोवा में रह रहे हिमाचली युवकों से बात की और उन्हें गोवा में ही उचित सुविधा दिलाने का आश्वासन भी दिया.

बता दें कि पर्यटन सीजन के दौरान जिला कुल्लू के हजारों युवा गोवा का रुख करते हैं और अप्रैल महीने के दौरान वापस कुल्लू मनाली आ जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिला कुल्लू के हजारों युवा अभी भी बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में अब युवा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी संपर्क साध रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने चंडीगढ़, गोवा, दिल्ली में फंसे हुए युवकों से बात की है. वन मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके लिए गंभीर है और उनकी उचित देखभाल के लिए वहां की सरकारों से भी बात कर रही है. जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं होता है तब तक उन्हें उसी स्थान पर ही उचित सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि रोजगार के चलते प्रदेश के हजारों लोग बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं. इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अब अन्य राज्यों की सरकारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी लोगों को वापस अपने प्रदेश लाया जाएगा.

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों युवा शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहरी राज्यों में रहते हैं. वहीं रोजगार की तलाश में भी कई युवा बाहरी राज्यों में रह रहे हैं. ऐसे में अब सरकार उनकी देखभाल के लिए भी गंभीर हो गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग : देवभूमि में लगातार दूसरे दिन बोल्ड हुआ कोरोना, 4 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

कुल्लू: कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश के हजारों युवा बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं, वहीं अब उन युवाओं की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार ने भी बाहरी राज्यों के प्रमुखों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बीते दिनों गोवा में रह रहे हिमाचली युवकों से बात की और उन्हें गोवा में ही उचित सुविधा दिलाने का आश्वासन भी दिया.

बता दें कि पर्यटन सीजन के दौरान जिला कुल्लू के हजारों युवा गोवा का रुख करते हैं और अप्रैल महीने के दौरान वापस कुल्लू मनाली आ जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिला कुल्लू के हजारों युवा अभी भी बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में अब युवा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी संपर्क साध रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने चंडीगढ़, गोवा, दिल्ली में फंसे हुए युवकों से बात की है. वन मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके लिए गंभीर है और उनकी उचित देखभाल के लिए वहां की सरकारों से भी बात कर रही है. जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं होता है तब तक उन्हें उसी स्थान पर ही उचित सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि रोजगार के चलते प्रदेश के हजारों लोग बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं. इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अब अन्य राज्यों की सरकारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी लोगों को वापस अपने प्रदेश लाया जाएगा.

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों युवा शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहरी राज्यों में रहते हैं. वहीं रोजगार की तलाश में भी कई युवा बाहरी राज्यों में रह रहे हैं. ऐसे में अब सरकार उनकी देखभाल के लिए भी गंभीर हो गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग : देवभूमि में लगातार दूसरे दिन बोल्ड हुआ कोरोना, 4 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.