ETV Bharat / state

लाहौल घाटी के गोशाल में गिरा ग्लेशियर, 4 ढाबे तबाह - आपदा प्रबंधन

लाहौल घाटी के गोशाल में गिरा ग्लेशियर, 4 ढाबे तबाह

concept
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:54 PM IST

कुल्लू: रविवार सुबह लाहौल घाटी के गोशाल गांव के पास ग्लेशियर गिरने से चार ढाबे तबाह हो गए. हालांकि घटना के दौरान यहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन ग्लेशियर गिरने से चार ढाबे पूरी तरह से तबाह हो गए. घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय हुई और घटनास्थल का जायजा लिया. यह ग्लेशियर तांदी संगम स्थल के साथ बने ब्रिज के पास गिरा है.

बता दें कि लाहौल-स्पीति में ग्लेशियरों के गिरने का दौर लगतार जारी है. ऐसे में स्थानीय लोग जहां दहशत में हैं, वहीं प्रशासन ने भी जिला में अलर्ट जारी कर रखा है. रविवार सुबह मौसम भले ही साफ था, लेकिन गोशाल गांव के समीप गिरे ग्लेशियर से स्थानीय लोग डर गए हैं, क्योंकि अभी भी यहां पर ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही घाटी में जगह-जगह ग्लेशियर गिरने की संभावना बनी हुई है. इसके लिए प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर लोगों से अपील की है कि वे ऐसे क्षेत्रों की तरफ न जाएं जहां ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है.

undefined

बता दें कि इससे पहले उदयपुर के पास तिंदी में ग्लेशियर गिरा था, जिसमें एक शराब का ठेका व दो भवन तबाह हो गए थे. यही नहीं गोंदला के समीप गिरे ग्लेशियर की चपेट में चार मजदूर व उनके बच्चे भी इसकी चपेट में आकर दब गए थे, जिन्हें प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा बाहर निकाला था. ऐसे में अब रविवार को भी लाहौल में ग्लेशियर के गिरने से लोग डर गए हैं. लाहौल में इन दिनों घरों से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है.

उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि रविवार को आपदा प्रबंधन की टीम ने उन्हें सूचना दी है कि गोशाल गांव के पास ग्लेशियर गिरा है. इस घटना में चार ढाबे ग्लेशियर के मलबे में दब गए हैं. हलांकि ग्लेशियर गिरने की इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की लोगों से यही अपील है कि वे सुरक्षित स्थलों पर ही रहें.

undefined

कुल्लू: रविवार सुबह लाहौल घाटी के गोशाल गांव के पास ग्लेशियर गिरने से चार ढाबे तबाह हो गए. हालांकि घटना के दौरान यहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन ग्लेशियर गिरने से चार ढाबे पूरी तरह से तबाह हो गए. घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय हुई और घटनास्थल का जायजा लिया. यह ग्लेशियर तांदी संगम स्थल के साथ बने ब्रिज के पास गिरा है.

बता दें कि लाहौल-स्पीति में ग्लेशियरों के गिरने का दौर लगतार जारी है. ऐसे में स्थानीय लोग जहां दहशत में हैं, वहीं प्रशासन ने भी जिला में अलर्ट जारी कर रखा है. रविवार सुबह मौसम भले ही साफ था, लेकिन गोशाल गांव के समीप गिरे ग्लेशियर से स्थानीय लोग डर गए हैं, क्योंकि अभी भी यहां पर ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही घाटी में जगह-जगह ग्लेशियर गिरने की संभावना बनी हुई है. इसके लिए प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर लोगों से अपील की है कि वे ऐसे क्षेत्रों की तरफ न जाएं जहां ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है.

undefined

बता दें कि इससे पहले उदयपुर के पास तिंदी में ग्लेशियर गिरा था, जिसमें एक शराब का ठेका व दो भवन तबाह हो गए थे. यही नहीं गोंदला के समीप गिरे ग्लेशियर की चपेट में चार मजदूर व उनके बच्चे भी इसकी चपेट में आकर दब गए थे, जिन्हें प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा बाहर निकाला था. ऐसे में अब रविवार को भी लाहौल में ग्लेशियर के गिरने से लोग डर गए हैं. लाहौल में इन दिनों घरों से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है.

उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि रविवार को आपदा प्रबंधन की टीम ने उन्हें सूचना दी है कि गोशाल गांव के पास ग्लेशियर गिरा है. इस घटना में चार ढाबे ग्लेशियर के मलबे में दब गए हैं. हलांकि ग्लेशियर गिरने की इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की लोगों से यही अपील है कि वे सुरक्षित स्थलों पर ही रहें.

undefined
गोशाल में ग्लेशियर गिरने से 4 ढाबे तबाह
कुल्लू
लाहुल घाटी के गोशाल गांव के समीप ग्लेशियर गिरने से चार ढाबे तबाह हो गए हैं। यह घटना रविवार सुबह पेश आई है। हालांकि घटना के दौरान यहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन पहाड़ी  से गिरे ग्लेशियर ने चार ढाबों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जिसमें लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय हुई और घटना स्थल का जायजा लिया। यह ग्लेशियर तांदी संगम स्थल के साथ बने ब्रिज के पास गिरा है। लाहुल-स्पीति में ग्लेशियरों के गिरने का दौर लगतार जारी है। ऐसे में स्थानीय लोग जहां दहशत में हैं, वहीं प्रशासन ने भी जिला में अलर्ट जारी कर रखा है। रविवार सुबह मौसम भले ही साफ था, लेकिन गोशाला गांव के समीप गिरे ग्लेशियर ने सबको डरा कर रख दिश है। अभी भी यहां पर ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही घाटी में जगह-जगह ग्लेशियर गिरने की संभावना बनी हुई है। इसके लिए प्रशासन ने एतिहात के तौर पर लोगों से अपील की है कि वे ऐसे क्षेत्रों की तरफ न जाएं जहां ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है। गौर रहे कि इससे पूर्व उदयपुर के समीप तिंदी में ग्लेशियर गिरा था, सिसमें एक शराब का ठेका व दो भवन तबाह हो गए थे। यही नहीं गोंदला के समीप गिरे ग्लेशियर की चपेट में चार मजदूर व  उनके बच्चे भी इसकी चपेट में आकर दब गए थे, जिन्हें प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद जिंदा बाहर निकाला था।  ऐसे में अब रविवार को भी लाहुल में ग्लेशियर के गिरने की घटना दौबारा पेश आते ही लोग जहां डर गए हैं, वहीं लाहुल में इन दिनों घरों से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। उधर, उपायुक्तल लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि रविवार को आपदा प्रबंधन की टीम ने उन्हें सूचना दी है कि गोशाल गांव के समीप ग्लेशियर गिरा है। इस घटना में चार ढाबे ग्लेशियर के मलबे में दब गए हैं। हलांकि ग्लेशियर के गिरने के इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी  नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि सुरक्षित स्थलों पर रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.