कुल्लू: लाहौल स्पीति विधानसभा के स्पीति खंड में सोमवार को चुनाव आयोग के प्रेक्षक डॉ. सरोज कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्पीति के पिन घाटी में सग्नम मतदान केंद्र, रंगरिक, क्यूलिंग, हल, चिचम और विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग का दौरा (world highest polling station in Tshigang) किया.
इस मौके पर उन्होंने मतदान केंद्रों में तैयारियों को लेकर जायजा लिया. विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम रखा गया था. जहां पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाओं ने चुनाव आयोग के प्रेक्षक डॉ. सरोज कुमार का स्वागत किया. इसके बाद स्कूली छात्राओं की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने वाला लोक गीत पेश किया गया.
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि प्रेक्षक ने स्पीति खंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. साथ ही साथ वे विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर भी पहुंचे, जहां स्कूली छात्राओं ने स्पीति का लोक गीत गाकर मतदाताओं को जागरूक किया. इस मौके पर तहसीलदार राजेश नेगी, खंड विकास अधिकारी पीएल नेगी, निर्वाचन विभाग से अनीता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 55,92,828 मतदाता चुनेंगे नई सरकार, युवाओं के हाथ में नेताओं की किस्मत की चाबी