कुल्लू: गणेश उत्सव का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम के साथ शुरू हो गया है. वही, गणेश चतुर्थी के अवसर पर तीन शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. गणेश उत्सव के विभिन्न दिनों में जहां शुक्ल योग, ब्रह्म योग, शुभ योग का निर्माण होगा. वही 6 राशि के जातकों पर भी भगवान गणेश की विशेष कृपा होगी. इन राशि के जातकों को इस दौरान धन दौलत के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी काफी फायदा होगा.
मेष राशि: गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेष राशि की बात करें तो भगवान गणेश की कृपा से उन्हें संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. इसके साथ जातक के जो जरूरी काम रूके हुए थे, वह भी बनेंगे. वहीं मेष राशि के जातकों के मान सम्मान और प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी. करियर के लिहाज से भी यह समय शुभ फल देने वाला है और उन्हें सफलता मिलेगी. इस दौरान मेष राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ होगा और योजना भी सफल होगी. वहीं जातक अगर प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं तो वह भी उनके लिए लाभकारी रहेगा.
मिथुन राशि: बात अगर मिथुन राशि की करें तो इस समय उनका भाग्योदय होगा और फंसा हुआ धन भी वापस मिलेगा. वहीं छात्रों को अगर परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही है तो भगवान गणेश की कृपा से उन्हें सफलता मिलेगी और उनकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होगी. इस राशि के जातक जो कारोबार कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छा धन लाभ मिलेगा और उनकी इच्छाओं की पूर्ति होगी. इसके अलावा उनके कार्य सिद्ध होंगे और आय में भी वृद्धि होगी.
कन्या राशि: गणेश चतुर्थी के अवसर कन्या राशि के जातकों की बात करें तो उनके लिए शुभ रहने वाली है. उन्हें नए रिश्तों में लाभ मिलेगा और समय उनके अनुरूप रहेगा. इसके अलावा जो भी वह नए निर्णय लेंगे, वह भी सब पूरे होंगे. गणेश चतुर्थी के शुभ योग की वजह से उन्हें धन के नए मार्ग भी खुलते नजर आएंगे और उन्हें ऐसी जगह से धन लाभ होगा. जिसकी उन्हें किसी प्रकार की उम्मीद नहीं थी.
तुला राशि: इस राशि के जातको के लिए भी गणेश चतुर्थी काफी अच्छी रहेगी. वहीं गणेश उत्सव की पूरी अवधि में उन्हें कारोबार में जमकर आर्थिक लाभ होगा. इसके अलावा नौकरी में भी जातक के स्थान परिवर्तन की संभावना है, जो आर्थिक दृष्टि से उनके लिए आगामी समय में फायदेमंद रहेगी. इसके अलावा अन्य स्रोतों से भी धन का लाभ होगा और बौद्धिक कार्यों से भी उन्हें फायदा होगा. जातक को मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और यात्रा से भी उन्हें आर्थिक फायदे मिलेंगे.
मकर राशि: इस राशि के जातकों की बात करें तो उन्हें भी व्यवसाय में विशेष लाभ मिलेगा और उनके काम की सब जगह में सराहना होगी. वही, व्यवसाय में उनका मुनाफा बढ़ जाएगा और उन्हें यात्रा करने का भी लाभ मिलेगा. जो उनके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी. इसके अलावा शेयर बाजार और लॉटरी से भी उन्हें धन का लाभ मिलेगा.
मीन राशि: गणेश चतुर्थी का पर्व मीन राशि के जातकों के लिए भी बहुत अच्छी खबर लेकर आएगा. उन्हें आर्थिक समस्याओं से उबरने का मौका मिलेगा. उन्हें नई नौकरी पाने में भी सफलता मिलेगी. इसके अलावा मीन राशि के जातक अगर व्यापार कर रहे हैं तो, उन्हें उसमें फायदा होगा और पिछले किसी नुकसान से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. ऐसे में भगवान गणेश की कृपा इन 6 राशियों के जातकों पर बनी रहेगी और यह समय उनके लिए कहीं से शुभ समाचार लेकर भी आएगा.
ये भी पढ़ें: Aaj ka Panchang : आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, करें किसी शुभ काम की शुरुआत