ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन से बाहर हुए कुल्लू के ये 4 वार्ड, DC कुल्लू ने जारी किए आदेश - dc kullu richa verma

डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिला की ग्राम पंचायत बल्ह, भल्याणी और आनी के गांव मंढार व फरबोग को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं. अब इन क्षेत्रों में पूर्व की भांति सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य चलेंगी.

dc kullu
dc kullu
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:20 PM IST

कुल्ल: डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिला की ग्राम पंचायत बल्ह, भल्याणी और आनी के गांव मंढार व फरबोग को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं.

डीसी कुल्लू के आदेश के अनुसार आनी उपमंडल के गांव मंढार और फरबोग को कंटेनमेंट जोन व बफर जोर से बाहर कर दिया है. इसी प्रकार, कुल्लू उपमंडल की ग्राम पंचायत बल्ह के उत्तरी क्षेत्र में कुल्लू-पाहनाला सड़क को जोड़ता नाला, दक्षिण में कुल्लू पाहनाला वह भुंतर-कुल्लू सड़क से लगता नाला (नामधारी शाॅल तक), पश्चित में कुल्लू पाहनाला सड़क जबकि पूर्वी दिशा में ग्राम पंचायत बल्ह के वार्ड संख्या दो के तहत भुंतर-कुल्लू सड़क तक के क्षेत्र में अब किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा. इस पंचायत के 1,2 और 3 वार्डों को बफर जोन से बाहर निकाला गया है.

इसी प्रकार, भल्याणी ग्राम पंचायत में पूर्वी पथ में शांघण गांव की सीमा से आरा मशीन तक, पश्चिम में करिन्दु नाला से सटी सीमा, उत्तर में मडघां और उपमुहाल शांघण की सीमा तक, दक्षिण में ग्राम पंचायत भल्याणी के वार्ड संख्या एक में करिन्दु नाला से आरा मशीन तक का रास्ता अब कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गया है, जबकि भल्याणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक के शेष क्षेत्र जो बफर जोन में थे, उनको भी सामान्य गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है. अब इन क्षेत्रों में पूर्व की भांति सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य चलेंगी.

आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में अगस्त माह के मध्य में कोविड-19 के मामले आने से इन्हें कंटनेमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था. कंटेनमेंट अवधि के दौरान एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के बावजूद इस क्षेत्र में कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

पढ़ें: जल्द मनाली के होटल्स में लौटेगी रौनक, 6 महीनों से पसरा है सन्नाटा

कुल्ल: डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिला की ग्राम पंचायत बल्ह, भल्याणी और आनी के गांव मंढार व फरबोग को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं.

डीसी कुल्लू के आदेश के अनुसार आनी उपमंडल के गांव मंढार और फरबोग को कंटेनमेंट जोन व बफर जोर से बाहर कर दिया है. इसी प्रकार, कुल्लू उपमंडल की ग्राम पंचायत बल्ह के उत्तरी क्षेत्र में कुल्लू-पाहनाला सड़क को जोड़ता नाला, दक्षिण में कुल्लू पाहनाला वह भुंतर-कुल्लू सड़क से लगता नाला (नामधारी शाॅल तक), पश्चित में कुल्लू पाहनाला सड़क जबकि पूर्वी दिशा में ग्राम पंचायत बल्ह के वार्ड संख्या दो के तहत भुंतर-कुल्लू सड़क तक के क्षेत्र में अब किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा. इस पंचायत के 1,2 और 3 वार्डों को बफर जोन से बाहर निकाला गया है.

इसी प्रकार, भल्याणी ग्राम पंचायत में पूर्वी पथ में शांघण गांव की सीमा से आरा मशीन तक, पश्चिम में करिन्दु नाला से सटी सीमा, उत्तर में मडघां और उपमुहाल शांघण की सीमा तक, दक्षिण में ग्राम पंचायत भल्याणी के वार्ड संख्या एक में करिन्दु नाला से आरा मशीन तक का रास्ता अब कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गया है, जबकि भल्याणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक के शेष क्षेत्र जो बफर जोन में थे, उनको भी सामान्य गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है. अब इन क्षेत्रों में पूर्व की भांति सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य चलेंगी.

आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में अगस्त माह के मध्य में कोविड-19 के मामले आने से इन्हें कंटनेमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था. कंटेनमेंट अवधि के दौरान एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के बावजूद इस क्षेत्र में कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

पढ़ें: जल्द मनाली के होटल्स में लौटेगी रौनक, 6 महीनों से पसरा है सन्नाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.