ETV Bharat / state

वन मंत्री ने किया जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास, शिल्ली में की लाखों की घोषणाएं

कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की भी बात कही.

गोविंद सिंह ठाकुर
गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 1:26 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव साईरोपा में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत तुंग में पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी.

शिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल पर 2 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे तीर्थन घाटी के दुर्गम गांवों को कई सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि तीर्थन घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिसे प्रदेश सरकार एक बहुत बड़े ईको टूरिजम हब के रूप में विकसित करेगी. वन मंत्री ने कहा कि साईरोपा में जैव विविधता केंद्र की स्थापना से घाटी में बड़ी संख्या में आम पर्यटकों के अलावा पर्यावरणविदों और शोधकर्ताओं की आवाजाही भी बढ़ेगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चिराग तले अंधेरा! SDM कार्यालय के समीप बनीं झुग्गी झोपड़ियां, स्वच्छ भारत मुहिम को लग रहा ग्रहण

गोविंद सिंह ने शिल्ली मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख रुपये और क्षेत्र के चार महिला मंडलों और चार युवक मंडलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की. वन मंत्री ने स्कूल के मैदान और गांव परवाड़ी के मैदान के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का ऐलान किया.

कुल्लू: जिला कुल्लू में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव साईरोपा में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत तुंग में पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी.

शिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल पर 2 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे तीर्थन घाटी के दुर्गम गांवों को कई सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि तीर्थन घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिसे प्रदेश सरकार एक बहुत बड़े ईको टूरिजम हब के रूप में विकसित करेगी. वन मंत्री ने कहा कि साईरोपा में जैव विविधता केंद्र की स्थापना से घाटी में बड़ी संख्या में आम पर्यटकों के अलावा पर्यावरणविदों और शोधकर्ताओं की आवाजाही भी बढ़ेगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चिराग तले अंधेरा! SDM कार्यालय के समीप बनीं झुग्गी झोपड़ियां, स्वच्छ भारत मुहिम को लग रहा ग्रहण

गोविंद सिंह ने शिल्ली मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख रुपये और क्षेत्र के चार महिला मंडलों और चार युवक मंडलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की. वन मंत्री ने स्कूल के मैदान और गांव परवाड़ी के मैदान के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का ऐलान किया.

Intro:
वन मंत्री ने किया शिलान्यास, शिल्ली में की लाखों की घोषणाएंBody:

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव साईरोपा में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तुंग में पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी।
इसके बाद तीर्थन घाटी के दुर्गम गांव शिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल पर 2 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे तीर्थन घाटी के दुर्गम गांवों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि तीर्थन घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और प्रदेश सरकार इसे एक बहुत बड़े ईको टूरिजम हब के रूप में विकसित करेगी। इससे यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। वन मंत्री ने कहा कि साईरोपा में जैव विविधता केंद्र की स्थापना से घाटी में बड़ी संख्या में आम पर्यटकों के अलावा पर्यावरणविदों और शोधकर्ताओं की आवाजाही भी बढ़ेगी। वन मंत्री ने कहा कि तीर्थन घाटी के सभी दुर्गम गांवों को सड़कों और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए विधायक सुरेंद्र शौरी लगातार प्रयासरत हैं और उनके इन प्रयासों के सराहनीय परिणाम सामने आने लगे हैं।
इस मौके पर गोविंद सिंह ने शिल्ली के मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख रुपये और क्षेत्र के चार महिला मंडलों तथा चार युवक मंडलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की। वन मंत्री ने स्कूल के मैदान और गांव परवाड़ी के मैदान के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का ऐलान किया।
इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने वन मंत्री का स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान तीर्थन घाटी के लिए करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। शौरी ने कहा कि बठाहड़ से शुंगर सड़क के लिए लगभग साढे सात करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसका कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जाएगा।
Conclusion:इस मौके पर पंचायत प्रधान मानता ठाकुर ने भी वन मंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र की मांगें रखीं। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम एमआर भारद्वाज, बंजार भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.