कुल्लू: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रीणी नाले पर निर्माणाधीन पुल के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क पर सभी निर्माणाधीन पुलों के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं. ये जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे.
गोविंद सिंह ने बताया कि लेफ्ट बैंक के आधा दर्जन पुलों के लिए करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है. लेफ्ट बैंक सड़क के सुदृढ़ीकरण और नए पुलों के निर्माण से कुल्लू-मनाली वाया काईस, नग्गर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी सुविधाजनक हो जाएगी.
कुल्लू-मनाली राइट बैंक नेशनल हाईवे का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. इससे कुल्लू और मनाली के बीच सफर बहुत आसान हो गया है. नए नेशनल हाईवे पर यात्रियों के समय और ईंधन की काफी बचत हो रही है. अब राइट बैंक की तर्ज पर लेफ्ट बैंक की सड़क को भी सुदृढ़ किया जाएगा.
इसके पहले चरण में सभी पुराने पुल की जगह नए पुल बनाए जा रहे हैं. आने वाले समय में लेफ्ट बैंक सड़क का सुदृढ़ीकरण भी हाईवे की तर्ज पर किया जाएगा. इस अवसर पर वन मंत्री ने अधिकारियों को पुलों के निर्माण कार्य तय समय अवधि से पहले पूरा करने के निर्देश दिए.
मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू में ढील देते हुए सरकार ने सभी विकास कार्यों को अनुमति प्रदान कर दी है. इसलिए अब इन विकास कार्यों में कोई विलंब नहीं होना चाहिए. वन मंत्री ने निर्माण कार्यों से संबंधित प्रवासी श्रमिकों से कहा कि वे कोरोना संकट से घबराएं नहीं और अपने कार्यों में जुट जाएं.
गोविंद सिंह ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए हिमाचल प्रदेश बहुत ही सुरक्षित है. कुल्लू जिला ग्रीन जोन में है और यहां कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन निर्माण कार्यों के दौरान श्रमिक सावधानियां बरतें. काम करते समय आपस में उचित दूरी बनाए रखें और मास्क या अन्य फेस कवर का प्रयोग करें.