कुल्लू: जिला में बाहरी राज्यों से आए लोगों को जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. वहीं, जिला कुल्लू में विभिन्न जगह पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी निरीक्षण किया. इस दौरान वन मंत्री ने सेंटर में दी जा रही सुविधाओं की भी जांच की.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल के लोगों को वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है और सैकड़ों किलोमीटर दूर कर्नाटक और गोवा जैसे राज्यों के विभिन्न भागों में भी लोगों को रेल गाड़ी के माध्यम से प्रदेश में पहुंचाया गया है.
हिमाचल को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए अब इन लोगों का सहयोग भी सबसे महत्वपूर्ण है. अगर सभी लोग पूरी तरह नियमों का पालन करेंगे तो हमारा प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा. इस दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विभिन्न जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को कोरोना से निपटने के लिए और सरकार के दिशा निर्देश की पालना करने की शपथ भी दिलाई.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की रोजाना जांच की जा रही है और सेंटर में रहने खाने की बेहतर व्यवस्था की गई है. वहीं, अब आमजन भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करें.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यटन नगरी मनाली में अलेउ के पास बन रही बाईपास सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं. जल्द ही इस सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा ताकि ट्रैफिक संबंधी दिक्कतों से बचा जा सके.