कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बनी का अटल टनल देश-दुनिया में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. अब तक पांच लाख से अधिक लोग अटल टनल का दीदार कर चुके हैं. सैलानी टनल के दीदार कर लिए लगातार धुंधी का रुख कर रहे हैं. अटल टनल का शुभारंभ अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसके बाद सैलानियों के लिए खुला रखा गया है.
पढ़ें: रैत में 2012 से लटका है आठ गांव की सड़क का काम
दिसंबर-जनवरी में पहुंचे सबसे अधिक पर्यटक
बर्फबारी के चलते कुछ दिनों के लिए टनल को बंद रखा जाता है, लेकिन बर्फ हटाने के काम के बाद इसे फिर से बहाल कर दिया जाता है. अटल टनल के बनने से लाहौल घाटी के लोगों को भी राहत मिली है. अटल टनल में सबसे अधिक पर्यटक दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में पहुंचे. इन दो महीनों में मनाली में चार लाख आठ हजार पर्यटक पहुंचे. साल 2019 में इन दो महीनों में मनाली में 2 लाख 70 हजार पर्यटक आए थे. आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर से फरवरी तक विंटर सीजन में मनाली में 6 लाख 54 हजार 622 पर्यटक पहुंचे, जबकि 2019-20 में इन्हीं पांच महीनों के दौरान आठ लाख 67 हजार 645 सैलानी आए थे.
नई पहचान बनी है- अटल टनल
होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि अटल टनल कुल्लू-मनाली के पर्यटन के लिए नई पहचान बन गई है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि अटल टनल में करीब पांच लाख पर्यटक पहुंचे हैं और अभी-भी पर्यटकों का आना जारी है.
10 हजार 040 फीट की ऊंचाई पर बनी है अटल टनल
विश्व की सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग 10 हजार 040 फीट की ऊंचाई पर बनी है. यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है. सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण यह टनल मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम करती है और दोनों स्थानों के बीच लगने वाले समय में भी लगभग 4 से 5 घंटे की बचत करती है.
ये भी पढ़ें: बेहतरीन सेवाओं के लिए हेड कांस्टेबल सुनीता सम्मानित, एक दिन के लिए चंबा थाने की SHO बनीं