कुल्लू: जिला कुल्लू के पारला भुंतर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में रात के समय आग लग गई. आग लगने के कारण दुकान में रखे करीब 15 लाख रुपये के समान का नुकसान हुआ है. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. भुंतर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात के समय इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से अचानक धुआं उठना शुरू हो गया. आसपास के लोगों ने इस घटना के बारे में दुकान के मालिक को जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकान का मालिक दीपक घई तुरंत मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया गया. अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया और थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.
भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, हॉस्पिटल में भर्ती