कुल्लूः जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पिणी पंचायत में आग की चपेट में आने से तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग लगने से इस मकान में रहने वाले 4 भाइयों के परिवार भी बेघर हो गए हैं.
सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम भी नुकसान के आंकलन में जुट गई है. मणिकर्ण घाटी की पिणी पंचायत के मोरज गांव में दोपहर करीब 2 बजे डम्बी उर्फ अमरनाथ के तीन मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.
इस मकान में डम्बी के अलावा उसके बेटे पूर्ण चंद, धर्म चंद, वीर चंद और डोले राम भी अपने परिवार के साथ रहते थे, जो अब बेघर हो गए हैं.
सड़क होती तो कम होता नुकसान
यह गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है. अगर यहां सड़क होती तो नुकसान कुछ कम हो सकता था.पिणी पंचायत के पूर्व उप प्रधान हिम सिंह ने बताया कि उन्होंने मोरज गांव को सड़क सुविधा से जोडने के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन, सरकार से उसे मंजूरी नहीं मिली.
अगर यहां सड़क होती तो नुकसान कुछ कम हो सकता था. उन्होंने जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से अग्निकांड में बेघर हुए परिवार की मदद करने की अपील भी की है.
प्रशासन द्वारा की जा रही मदद
एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार की प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है. नुकसान की रिपोर्ट भी प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी.