कुल्लू: जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के जरड़ गांव में चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि कार में सवार 5 लोग बाल-बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार भुंतर तहसील के जरण गांव में देर रात एक चलती टाटा बोल्ट कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार में सवार पांच लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि आग लगने से करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है.
देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि भुंतर के जरड़ में एक टाटा बोल्ट कार HP-34A-2346 में आग लग गई है. आग लगती देख कार में सवार पांचों सवारियां जल्दी से नीचे उतर गईं. स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.