ETV Bharat / state

भाई दूज पर घर आ रही थी बहन, देर रात मकान में लगी आग में जल गया भाई - Fire in a house in Manikaran kullu one person died

सोमवार रात ढाई बजे मकान में लगी भयंकर आग में एक युवक की झुलसने से मौत हो गई. नींद में होने के कारण युवक को घर में आग लगने का पता नहीं चल पाया. धुएं में दम घुटने और झुलसने से युवक की मौत हो गई.

fire in house in kullu one person is ded
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 5:54 PM IST

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी में बरशैणी के वार्ड नंबर चार में सोमवार रात करीब ढाई बजे एक मकान में लगी भयंकर आग में एक युवक की झुलसने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 19 बर्षीय राहुल के रूप में हुई है.

हादसे के समय मृतक घर पर अकेला ही था. कुल्लू कॉलेज में पढ़ रही मृतक की बड़ी बहन मंगलवार को भाईदूज पर अपने भाई को तिलक लगाने के लिए घर आने वाली थी, इसलिए युवक के माता-पिता बेटी को लाने के लिए कुल्लू गए थे.

वीडियो.

युवक रात को अकेला घर पर सो रहा था. इसी दौरान घर में आग लग गई. नींद में होने के कारण युवक को घर में आग लगने का पता नहीं चल पाया. धुएं में दम घुटने और झुलसने से युवक की मौत हो गई.

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी में बरशैणी के वार्ड नंबर चार में सोमवार रात करीब ढाई बजे एक मकान में लगी भयंकर आग में एक युवक की झुलसने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 19 बर्षीय राहुल के रूप में हुई है.

हादसे के समय मृतक घर पर अकेला ही था. कुल्लू कॉलेज में पढ़ रही मृतक की बड़ी बहन मंगलवार को भाईदूज पर अपने भाई को तिलक लगाने के लिए घर आने वाली थी, इसलिए युवक के माता-पिता बेटी को लाने के लिए कुल्लू गए थे.

वीडियो.

युवक रात को अकेला घर पर सो रहा था. इसी दौरान घर में आग लग गई. नींद में होने के कारण युवक को घर में आग लगने का पता नहीं चल पाया. धुएं में दम घुटने और झुलसने से युवक की मौत हो गई.

Intro:भैयादूज पर जला मकान युवक की मौत
बहन को कुल्लू से घर लाने गए थे परिजनBody:


जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरषेनी में भैयादूज के मौके पर बहन ने भाई को तिलक लगाने कुल्‍लू से बरशैणी स्थित घर आना था। लेकिन सोमवार रात ढाई बजे मकान में आग लगने से झुलसकर युवक की मौत हाे गई। 19 वर्षीय राहुल घर में अकेला ही था। इस दौरान माता-पिता उसकी बहन को कुल्‍लू से घर लाने के लिए गए थे। बहन ने मंगलवार को भैयादूज पर घर पहुंचकर भैया को तिलक लगाना था। लेकिन सोमवार रात को भयंकर हादसे में उसका भाई हमेशा के लिए अलग हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे बरशैणी के वार्ड नंबर-4 में में नीलमणि नामक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में युवक की मौत हो गई। युवक का पिता नीलमणि बड़े बेटे व पत्‍नी के साथ कुल्लू गए थे। बताया जा रहा है उन्‍होंने कॉलेज में पढ़ रही बेटी को साथ लेकर घर आना था। हादसे के वक्‍त घर में छोटा बेटा राहुल अकेला ही था। नींद में होने के कारण उसे आग लगने का पता नहीं चल पाया और धुएं की घुटन के बीच झुलसकर उसकी मौत हो गई।

Conclusion:पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Last Updated : Oct 29, 2019, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.