ETV Bharat / state

कुल्लू में प्रदर्शन के दौरान भड़की आग, बाल-बाल बचे नेता और पुलिस कर्मचारी - सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कुल्लू कांग्रेस ने कुल्लू शहर में बीजेपी सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की प्रतीकात्मक चिता को जलाया, तो अचानक आग विकराल हो गई. लपटों की चपेट में आने से नेता और पुलिस वाले बाल-बाल बचे.

FIRE ACCIDENT DURING CONGRESS PROTEST IN KULLU
कुल्लू में प्रदर्शन के दौरान भड़की आ
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 7:31 PM IST

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस के 5 विधायकों के निलंबन और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कुल्लू कांग्रेस ने कुल्लू शहर में बीजेपी सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया.

वीडियो.

बड़ा हादसा टला

दोपहर तक कांग्रेस के 5 विधायकों का निलंबन तो रद्द हो गया, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की प्रतीकात्मक चिता को जलाया, तो अचानक आग विकराल हो गई. लपटों की चपेट में आने से नेता और पुलिस वाले बाल-बाल बचे. आग इतनी विकराल हो गई थी कि बुझाने के लिए दमकल उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

10 मार्च को प्रदेशस्तरीय रैली

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को शिमला में प्रदेशस्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. बुद्धि सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर आम सरकार ने आम जनता को राहत नहीं दी, तो वे जिला स्तर पर भी प्रदर्शन शुरु करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद्द, कल सदन में मौजूद रहेंगे सभी विधायक

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस के 5 विधायकों के निलंबन और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कुल्लू कांग्रेस ने कुल्लू शहर में बीजेपी सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया.

वीडियो.

बड़ा हादसा टला

दोपहर तक कांग्रेस के 5 विधायकों का निलंबन तो रद्द हो गया, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की प्रतीकात्मक चिता को जलाया, तो अचानक आग विकराल हो गई. लपटों की चपेट में आने से नेता और पुलिस वाले बाल-बाल बचे. आग इतनी विकराल हो गई थी कि बुझाने के लिए दमकल उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

10 मार्च को प्रदेशस्तरीय रैली

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को शिमला में प्रदेशस्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. बुद्धि सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर आम सरकार ने आम जनता को राहत नहीं दी, तो वे जिला स्तर पर भी प्रदर्शन शुरु करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद्द, कल सदन में मौजूद रहेंगे सभी विधायक

Last Updated : Mar 5, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.