ETV Bharat / state

निरमंड कृषि विभाग का कारनामा! मटर के सही रेट न बताने पर गुस्साए किसानों ने मचाया बवाल - farmers gave warning to agriculture department

कृषि विभाग निरमंड में किसानों को मटर के बीज 57 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है. जबकि विभाग द्वारा सबसिडी के तहत मटर के बीज के दाम 46 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में किसानों ने विभाग के प्रति खासा रोष प्रकट किया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 3:26 PM IST

कुल्लू: कृषि विभाग निरमंड के कारनामे से हर कोई दंग रह गया है. विभाग द्वारा सबसिडी के तहत मटर के बीज के दाम 46 रुपये प्रति किलो है. जबकि निरमंड में किसानों को मटर के बीज 57 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है. ऐसे में किसानों ने विभाग के प्रति खासा रोष प्रकट किया है.

गौरतलब है कि इन दिनों किसान बागवान मटर की खरीद परोख्त कर रहे हैं. बता दें कि कुल्लू जिला के निरमंड में किसान मटर के बीज की खरीद के लिए कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे तो यहां पर एक अधिकारी ने पहले तो बहाना बना दिया. फिर जब किसानों ने मटर के दाम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि कृषि विभाग में मटर के दाम 57 रुपये प्रति किलोग्राम है. जिसके बाद कुछ किसानों ने तो मटर का बीज इसी दाम में ले लिया.

वहीं, इस पर कुछ किसानों को संदेह हुआ तो उन्होंने मटर के बीज के दाम जानने की कोशिश की. किसानों ने कृषि विभाग कुल्लू के उपनिदेशक से बात की तो पता चला कि मटर का मुल्य 46 रुपये प्रतिकिलो है. हालांकि, उक्त अधिकारी व कर्मचारी ने कई किसानों से 11 रुपये एक किलो पर अतिरिक्त ले लिए. इस पर किसान गुस्सा हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करने का निर्णय लिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें-जोगिंद्रनगर के पास चौंतड़ा में गिरा बड़ा पेड़, तीन घंटे बंद रहा मंडी-पठानकोट NH

किसानों का कहना है कि कृषि विभाग व उद्यान विभाग के कार्यालय के बाहर हर वस्तु की रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से आए हुए कसानों को काफी चपत लगती है. कितने दिनों से ये माजरा चल रहा था और कितने पैसे किसानों से ज्यादा लिए गए हैं, इस पर जांच होनी चाहिए.

हिमाचल किसान सभा निरमंड के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कहा कि हर विभाग के कार्यालय में मुल्य सूची लगनी चाहिए ताकि किसानों के साथ ऐसा दोबारा न हो. उन्होंने इस मामले को लेकर किसान सभा ने उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर कृषि विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो किसान सभा उग्र आंदोलन करने में भी कोई गुरेज नहीं करेगी.

वहीं, कृषि विभाग कुल्लू के उपनिदेशक राज पाल शर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में मामला आया है और उन्होंने इस संदर्भ में जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कई बार धोखा भी लग सकती है, लेकिन अगर ऐसा है तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-9 महीने बाद मनाली काजा बस सेवा शुरू, पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस

कुल्लू: कृषि विभाग निरमंड के कारनामे से हर कोई दंग रह गया है. विभाग द्वारा सबसिडी के तहत मटर के बीज के दाम 46 रुपये प्रति किलो है. जबकि निरमंड में किसानों को मटर के बीज 57 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है. ऐसे में किसानों ने विभाग के प्रति खासा रोष प्रकट किया है.

गौरतलब है कि इन दिनों किसान बागवान मटर की खरीद परोख्त कर रहे हैं. बता दें कि कुल्लू जिला के निरमंड में किसान मटर के बीज की खरीद के लिए कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे तो यहां पर एक अधिकारी ने पहले तो बहाना बना दिया. फिर जब किसानों ने मटर के दाम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि कृषि विभाग में मटर के दाम 57 रुपये प्रति किलोग्राम है. जिसके बाद कुछ किसानों ने तो मटर का बीज इसी दाम में ले लिया.

वहीं, इस पर कुछ किसानों को संदेह हुआ तो उन्होंने मटर के बीज के दाम जानने की कोशिश की. किसानों ने कृषि विभाग कुल्लू के उपनिदेशक से बात की तो पता चला कि मटर का मुल्य 46 रुपये प्रतिकिलो है. हालांकि, उक्त अधिकारी व कर्मचारी ने कई किसानों से 11 रुपये एक किलो पर अतिरिक्त ले लिए. इस पर किसान गुस्सा हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करने का निर्णय लिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें-जोगिंद्रनगर के पास चौंतड़ा में गिरा बड़ा पेड़, तीन घंटे बंद रहा मंडी-पठानकोट NH

किसानों का कहना है कि कृषि विभाग व उद्यान विभाग के कार्यालय के बाहर हर वस्तु की रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से आए हुए कसानों को काफी चपत लगती है. कितने दिनों से ये माजरा चल रहा था और कितने पैसे किसानों से ज्यादा लिए गए हैं, इस पर जांच होनी चाहिए.

हिमाचल किसान सभा निरमंड के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कहा कि हर विभाग के कार्यालय में मुल्य सूची लगनी चाहिए ताकि किसानों के साथ ऐसा दोबारा न हो. उन्होंने इस मामले को लेकर किसान सभा ने उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर कृषि विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो किसान सभा उग्र आंदोलन करने में भी कोई गुरेज नहीं करेगी.

वहीं, कृषि विभाग कुल्लू के उपनिदेशक राज पाल शर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में मामला आया है और उन्होंने इस संदर्भ में जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कई बार धोखा भी लग सकती है, लेकिन अगर ऐसा है तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-9 महीने बाद मनाली काजा बस सेवा शुरू, पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस

Intro:कुल्लू
कृषि विभाग में मटर रेट 46 रूपये बेचा जा रहा 57 रूपये
निरमंड में कृषि विभाग ने किसानों के साथ की आंचख मिचौली
गुस्सा आए किसानों ने मुल्य न बताने पर मचाया बवालBody:
कृषि विभाग कुल्लू के उपनिदेशक से की किसानों ने शिकायत
कृषि विभाग निरमंड के कारनामे से हर कोई दंग रह गया है। विभाग द्वारा सबसिडी के तहत दाम 46 रूपये है और किसानों को 57 रूपये में बेचा जा रहा है। ऐसे में किसानों में विभाग के प्रति खासा रोष नजर आ रहा है। इन दिनों किसान बागवान मटर की खरीद परोखत कर रहे हैं। कुल्लू जिला के निरमंड में भी किसानों ने मटर की खरीद के लिए कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे तो यहां पर एक अधिकारी ने पहले तो बहाना बना दिया फिर जब किसानों ने मटर के दाम के बारे में पूछा तो उन्होंने जबाब दिया कि कृषि विभाग में मटर के दाम 57 रूपये प्रति किलोग्राम है। इस पर किसानों को संदेह हुआ तो कुछ किसानों ने तो मटर का बीज ले लिया लेकिन कुछ किसानों ने मटर के बीज के दाम जानने की कोशिश की। इसके बाद किसान तहसीलदार के पास गए लेकिन तहसीलदार वहां पर न होने के कार पता चला कि वह कहीं बाहर है। इसके बाद किसान पुलिस थाना पुहंच गए। वहां पर किसानों को पुलिस वालों ने राय दी कि मटर के दाम का पता करने के लिए उपनिदेशक कुल्लू कृषि विभाग से बात करें। इसके बाद किसानों ने कृषि विभाग कुल्लू में उपनिदेशक से बात की तो पता चला कि मटर का मुल्य 46 रूपये प्रतिकिलो है। ऐसे में किसानों से उक्त अधिकारी व कर्मचारी ने कई किसानों से 11 रूपये एक किलो पर अतिरिक्त ले लिए। इस पर किसान गुस्सा हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करने का भी निर्णय लिया। इन किसानों का कहना है कि कृषि विभाग व उद्यान विभाग के कार्यालय के बाहर हर बस्तु की रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए। ऐसे में ग्रामीण इलाकों से आए हुए कसानों को काफी चपत लगती है। कितने दिनों से यह माजरा चल रहा था और कितने पैसे किसानों से अधिक लिए हैं इस पर जांच होनी चाहिए।
बाक्स
हर विभाग के कार्यालय में होनी चाहिए रेट लिस्ट
हिमाचल किसान सभा निरमंड के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कहा कि हर विभाग के कार्यालय में मुल्य सूची लगनी चाहिए ताकि गरीब अनपढ़ किसानों के साथ ऐसा दोबारा न हो। इस मामले को लेकर किसान सभा ने उचित कार्रवाई की मांग की है। अगर कृषि विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो किसान सभा उग्र आंदोलन करने में भी कोई गुरेज नहीं करेगी।
Conclusion:बाक्स
मेरे ध्यान में मामला आया है मैंने जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अगर ऐसा है तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। कई बार धोखा भी लग सकती है।
---राज पाल शर्मा उपनिदेशक कृषि विभाग कुल्लू ।
Last Updated : Jul 25, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.