ETV Bharat / state

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों और बागवानों के खिले चेहरे

बागवानों का कहना है कि इस समय बारिश की बेहद जरूरत थी. ये समय सेब के पौधों और सेब के आकार में वृद्धि का समय है और इस बारिश ने बागवानों का राहत पहुंचाई है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 2:30 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 2:50 PM IST

शिमला: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार के दिन बारिश की बूंदों ने राहत दी है. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है. मौसम की मेहरबानी से शहरवासियों के साथ-साथ प्रदेश के किसानों के लिए काफी फायदा होगा.

इस बारिश से जहां सेब के बगीचों में ड्रापिंग रुकेगी. वहीं, बगीचों में नमी बनी रहेगी और सेब के आकार बढ़ने में इससे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी. मटर, फूलगोभी और आलू की फसल की सिंचाई में भी बारिश काफी मददगार साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: मौज मस्ती करने आए सैलानी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, लाहौल परमिट के नाम पर हो रहा रोहतांग का सैर सपाटा

बता दें कि ठियोग और नारकंडा इन दिनों गर्मी से बगीचों और खेतों में सूखा पड़ने लग गया था, लेकिन इस बारिश ने किसानों और बागवानों को जरूर राहत दी है. बागवानों का कहना है कि इस समय बारिश की बेहद जरूरत थी.

शिमला: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार के दिन बारिश की बूंदों ने राहत दी है. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है. मौसम की मेहरबानी से शहरवासियों के साथ-साथ प्रदेश के किसानों के लिए काफी फायदा होगा.

इस बारिश से जहां सेब के बगीचों में ड्रापिंग रुकेगी. वहीं, बगीचों में नमी बनी रहेगी और सेब के आकार बढ़ने में इससे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी. मटर, फूलगोभी और आलू की फसल की सिंचाई में भी बारिश काफी मददगार साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: मौज मस्ती करने आए सैलानी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, लाहौल परमिट के नाम पर हो रहा रोहतांग का सैर सपाटा

बता दें कि ठियोग और नारकंडा इन दिनों गर्मी से बगीचों और खेतों में सूखा पड़ने लग गया था, लेकिन इस बारिश ने किसानों और बागवानों को जरूर राहत दी है. बागवानों का कहना है कि इस समय बारिश की बेहद जरूरत थी.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Thu, Jun 6, 2019, 12:24 PM
Subject: बारिश से राहत
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


हिमाचल प्रदेश में आज लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गयी प्रदेश के ऊपरी इलाको में आज सुबह से रुक रुक कर बारिश का क्रम जारी है।इस बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। ये बारिश सेब के बगीचों में सेब की ड्रापिंग को रोकने में मदद करेगी इस बारिश से बगीचे में नमी बनी रहेगी और इस समय सेब के आकर बढ़ने में इससे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। वन्ही किसानों के लिए ये बारिश  मटर ,फूलगोभी ओर आलू की सिंचाई में सहायक सिद्ध हो रही है । ठियोग ओर नारकंडा में इन दिनों गर्मी से बगीचों ओर खेतों में सूखा पड़ने लग गया था।लेकिन इस बारिश ने किसानों को जरूर राहत दी है।बागवानों का कहना है कि इस समय बारीश की अत्यधिक जरूरत थी ये समय सेब के पौधों ओर सेब के आकार में वर्द्धि का है।ओर इस बारिश ने बागवानों का राहत पहुंचाई है।
बाईट,,,,
स्थानीय बागवान
Last Updated : Jun 6, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.