शिमला: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार के दिन बारिश की बूंदों ने राहत दी है. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है. मौसम की मेहरबानी से शहरवासियों के साथ-साथ प्रदेश के किसानों के लिए काफी फायदा होगा.
इस बारिश से जहां सेब के बगीचों में ड्रापिंग रुकेगी. वहीं, बगीचों में नमी बनी रहेगी और सेब के आकार बढ़ने में इससे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी. मटर, फूलगोभी और आलू की फसल की सिंचाई में भी बारिश काफी मददगार साबित हुई है.
बता दें कि ठियोग और नारकंडा इन दिनों गर्मी से बगीचों और खेतों में सूखा पड़ने लग गया था, लेकिन इस बारिश ने किसानों और बागवानों को जरूर राहत दी है. बागवानों का कहना है कि इस समय बारिश की बेहद जरूरत थी.