कुल्लू: वन विभाग की ओर से मानसून सीजन में इस साल भी वन भूमि पर लाखों पौधे लगाए जाने हैं. इस बार खास बात यह है कि पौधरोपण में कोरोना के चलते बेरोजगार हुए ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार भी दिया जाएगा.
वन विभाग जिला के युवाओं को पौधे लगाने की दिहाड़ी देगा. वन विभाग केवल संबंधित क्षेत्र के लोगों को ही इस काम में लगाएगा. इससे पहले इसमें मजदूरों को लगाया जाता था, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों का रोजगार कोरोना के चलते छिन गया है.
ऐसे में वन विभाग कुल्लू ने निर्णय लिया है कि पौधरोपण के काम में स्थानीय लोगों को लगाया जाएगा. इससे कोरोना संकट में ग्रामीणों के लिए भी रोजगार के अवसर खुलेंगे. मानसून सीजन के दौरान वन भूमि पर पौधे लगाने की तैयारी वन विभाग ने कर ली है. बरसात के दौरान वन विभाग की ओर से वन भूमि पर पौधरोपण के कार्य को पूरा किया जाएगा.
गौर रहे कि पिछले साल भी वन विभाग ने जिला कुल्लू में करीब तीन लाख से अधिक पौधे लगाए थे. इसमें वन भूमि में तारबंदी, गड्ढे बनाने और पौधे लगाने के लिए मजदूरों की आवश्यकता रहती है. इसमें बाहरी मजदूरों को भी शामिल किया जाता था.
पौधरोपण अभियान में स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
मानसून सीजन के दौरान पौधरोपण अभियान में इस बार स्थानीय लोगों को ही काम पर लगाया जाएगा. संबंधित क्षेत्र के तहत आने वाले स्थानीय लोगों को ही इसमें शामिल किया जाएगा. इससे कोरोना के मुश्किल समय में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल पाएगा.
पढ़ें: टुटू के बंगाला कॉलोनी में कई ढारें हुए ध्वस्त, 12 परिवार हुए बेघर