कुल्लू: जिला कुल्लू की मनाली विधानसभा सीट से एक बार फिर से 2 पूर्व मंत्रियों के बेटों के बीच चुनावी जंग छिड़ गई है. वर्तमान में विधायक एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पूर्व मंत्री स्वर्गीय कुंजलाल ठाकुर के बेटे हैं. तो वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ भी पूर्व में कृषि मंत्री रहे स्वर्गीय राजकृष्ण गौड़ के सुपुत्र हैं. ऐसे में दोनों ही दलों ने यहां से पूर्व मंत्रियों के बेटे को टिकट दिया है और अब मनाली की जनता ही यह निर्णय लेगी कि विधानसभा चुनावों में वो किसे अपना नेता बनाती हैं? (Manali assembly seat) (BJP candidate Govind Thakur)
मनाली विधानसभा क्षेत्र में साल 2012 के बाद एक बार फिर से दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में शुरू हुई है. साल 2017 के चुनावों में बीजेपी ने जहां गोविंद ठाकुर पर ही दांव खेला था. तो वहीं, कांग्रेस ने हरी चंद शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था. ऐसे में 10 साल के बाद एक बार फिर से गोविंद ठाकुर और भुवनेश्वर गौड़ चुनावों के बहाने आमने सामने आ गए हैं.
कुल्लू की मनाली विधानसभा सीट का साल 2008 में पुनर्सीमांकन के तहत बना है. इससे पहले यह क्षेत्र कुल्लू विधानसभा के तहत आता था. साल 2007 में कुल्लू से विधायक के तौर पर गोविंद ठाकुर को चुना गया था. साल 2012 में पहली बार मनाली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ था, लेकिन उसके बाद से लेकर अभी तक कांग्रेस इस सीट पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
पढ़ें- मुझे नहीं मालूम कांग्रेस कितनी महिलाओं को देगी प्रतिमाह 1500 रुपए, मुझसे नहीं हुई चर्चा : आनंद शर्मा
गौरतलब है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सभी नेताओं ने माता हिडिम्बा के मंदिर में जल ग्रहण कर शपथ ली थी कि कांग्रेस हाईकमान जिसे भी विधानसभा चुनावों में टिकट देगा. उसका पूरा साथ निभाया जाएगा. ऐसे में अब सभी कांग्रेसी इस विधानसभा चुनावों में एकजुट भी हो गए हैं, जिसके चलते वर्तमान विधायक गोविंद ठाकुर की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस नेताओं की शपथ आखिर क्या रंग लाती है ?