कुल्लूः कुल्लू में चुनाव आयोग ने इस बारे में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर के संग एक बैठक का आयोजन किया गया. मतदाता सूची को लेकर चुनाव कानूनगो उमेद नेगी की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया.
बता दें कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही मतदाता सूची सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाशित की जाएंगी. इस दौरान किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल न होने पर बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म भर सकते हैं.
बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव कानूनगो उमेद नेगी ने कहा कि अब 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में मौजूद वोटरों की लिस्ट को हर मतदाता केंद्र में प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं, मतदाता भी मतदान केंद्रों में जाकर वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वहीं, अगर किसी मतदाता का नाम पता वोटर लिस्ट में गलत दर्ज हुआ हो तो मैं भी इस बारे में अपनी आपत्ति बूथ लेवल अधिकारी के पास दे सकते हैं. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वह 15 जनवरी तक एक बार अपने मतदान केंद्रों में जाकर वोटर लिस्ट को जरूर चेक करें और इस बारे में कोई भी आपत्ति हो तो वह भी उसे जरूर दर्ज करवाएं.