ETV Bharat / state

कुल्लू में शिक्षा मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Education Minister Govind Singh Thakur

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निपटारा किया. उन्होंने सभी परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

Education Minister
शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 6:41 PM IST

कुल्लू: मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने मनाली में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. इस दौरान मौके पर शिक्षा मंत्री ने अधिकांश समस्याओं को निपटाने का प्रयास किया. उन्होंने अधिकारियों को लोगों की छोटी समस्याओं को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.

करोड़ों की परियोजनाओं पर चल रहा काम

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोग जिस तरह का विकास चाहते हैं. उसे पूरा करने का वह प्रयास किया जा रहा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने कई करोड़ों की विकास परियोजनाएं दी, जिनमें अधिकांश सड़कें और पुल हैं. उन्होंने लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के अभियंताओं से कहा कि निर्माण परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लोगों को सुविधाएं प्रदान करनी होगी.

पर्याप्त धनराशि दी गई

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा सभी कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि पहले उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी आग्रह किया कि वह विकास के कार्यों को गति प्रदान करने में अपना सहयोग करें. किसी प्रकार की छोटी से बाधा भी निर्माण कार्य में रोड़ा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी को राजनीतिक विचारधारा से उपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लाहौल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त, कार्यकर्ताओं से किया ये आग्रह

कुल्लू: मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने मनाली में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. इस दौरान मौके पर शिक्षा मंत्री ने अधिकांश समस्याओं को निपटाने का प्रयास किया. उन्होंने अधिकारियों को लोगों की छोटी समस्याओं को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.

करोड़ों की परियोजनाओं पर चल रहा काम

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोग जिस तरह का विकास चाहते हैं. उसे पूरा करने का वह प्रयास किया जा रहा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने कई करोड़ों की विकास परियोजनाएं दी, जिनमें अधिकांश सड़कें और पुल हैं. उन्होंने लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के अभियंताओं से कहा कि निर्माण परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लोगों को सुविधाएं प्रदान करनी होगी.

पर्याप्त धनराशि दी गई

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा सभी कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि पहले उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी आग्रह किया कि वह विकास के कार्यों को गति प्रदान करने में अपना सहयोग करें. किसी प्रकार की छोटी से बाधा भी निर्माण कार्य में रोड़ा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी को राजनीतिक विचारधारा से उपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लाहौल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त, कार्यकर्ताओं से किया ये आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.