ETV Bharat / state

कुल्लू में दुर्गा वाहिनी संगठन की महिलाओं ने पुलिस कर्मचारियों को बांधी राखी, लिया ये प्रण - kullu news

जिला कुल्लू के मुख्यालय में एसपी कार्यालय और पुलिस थाना में दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने जाकर पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधी. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से यह भी प्रण लिया कि वे समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को कम करने का प्रयास करें और दोषियों को जल्द सजा दिलवाएं.

पुलिस कर्मचारी को राखी बांधते हुए  श्रुति
पुलिस कर्मचारी को राखी बांधते हुए श्रुति
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 5:07 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में रविवार को जहां राखी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इससे पहले शनिवार को दुर्गा वाहिनी के सदस्यों के द्वारा कुल्लू में पुलिस कर्मचारियों के साथ राखी का त्योहार मनाया गया, ताकि उन्हें भी बहनों का प्यार मिल सके.

जिला कुल्लू के मुख्यालय में एसपी कार्यालय और पुलिस थाना में दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने जाकर पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधी. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से यह भी प्रण लिया कि वे समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को कम करने का प्रयास करें और दोषियों को जल्द सजा दिलवाएं. दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने एसपी कुल्लू से राखी बांधने की शुरुआत की और उसके बाद ढालपुर में खड़े ट्रैफिक कर्मियों सहित पुलिस थाना के कर्मचारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी.

दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजक श्रुति कश्यप ने बताया कि वह हर साल राखी का त्योहार पुलिस व अन्य सैन्य बलों के बीच मनाते हैं. उनका कहना है कि कई बार नौकरी के कारण पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा सकते और इन्हीं कारणों के चलते उनकी बहनें भी उन्हें राखी बांधने के लिए नहीं आ सकती हैं. ऐसे में उन्हें भी इस त्योहार के दौरान अपनी बहन की कमी खलती है. इसी कमी को पूरा करने के लिए दुर्गा वाहिनी के द्वारा ये अभियान चलाया गया है. जिसके तहत उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी है ताकि त्योहार के दौरान वे अपनी बहन की कमी महसूस न करें.

श्रुति कश्यप ने बताया कि पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई और उनसे महिला सुरक्षा का वचन भी लिया गया, ताकि देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

कुल्लू: जिला कुल्लू में रविवार को जहां राखी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इससे पहले शनिवार को दुर्गा वाहिनी के सदस्यों के द्वारा कुल्लू में पुलिस कर्मचारियों के साथ राखी का त्योहार मनाया गया, ताकि उन्हें भी बहनों का प्यार मिल सके.

जिला कुल्लू के मुख्यालय में एसपी कार्यालय और पुलिस थाना में दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने जाकर पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधी. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से यह भी प्रण लिया कि वे समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को कम करने का प्रयास करें और दोषियों को जल्द सजा दिलवाएं. दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने एसपी कुल्लू से राखी बांधने की शुरुआत की और उसके बाद ढालपुर में खड़े ट्रैफिक कर्मियों सहित पुलिस थाना के कर्मचारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी.

दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजक श्रुति कश्यप ने बताया कि वह हर साल राखी का त्योहार पुलिस व अन्य सैन्य बलों के बीच मनाते हैं. उनका कहना है कि कई बार नौकरी के कारण पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा सकते और इन्हीं कारणों के चलते उनकी बहनें भी उन्हें राखी बांधने के लिए नहीं आ सकती हैं. ऐसे में उन्हें भी इस त्योहार के दौरान अपनी बहन की कमी खलती है. इसी कमी को पूरा करने के लिए दुर्गा वाहिनी के द्वारा ये अभियान चलाया गया है. जिसके तहत उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी है ताकि त्योहार के दौरान वे अपनी बहन की कमी महसूस न करें.

श्रुति कश्यप ने बताया कि पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई और उनसे महिला सुरक्षा का वचन भी लिया गया, ताकि देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.