कुल्लू: जिला में पिछले एक सप्ताह से चरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुल्लू पुलिस ने धार्मिक नगरी मणिकर्ण के साथ लगते चोज गांव के पास एक युवक को चरस के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस युवक के फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस चौकी की एक टीम चोज और गौहर के बीच गश्त पर थी. इस दौरान गौहर से एक युवक चोज की तरफ पैदल आ रहा था. पुलिस टीम को देखकर युवक हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे थोड़ी दूरी पर दबोचा और तलाशी करने पर उसके कब्जे से 305 ग्राम चरस की खेप बरामद की.
पुलिस ने 26 वर्षीय दीपचंद पुत्र लुदर सिंह निवासी चोज को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि चरस के साथ युवक जंगल की तरफ से पैदल आ रहा था. युवक ने चरस को कहां से लाया और किसको बेचने जा रहा था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि चरस तस्करी में शामिल लोगों को पुलिस नहीं बख्शेगी.